img-fluid

दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति है लिविया वोइगट, दौलत जानकर रहे जायेंगे हैरान

April 06, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । जिस उम्र में अक्‍सर बच्‍चे खेलने-कूदने और मौज-मस्‍ती में व्‍यस्‍त रहते हैं. उस उम्र में एक छात्रा (Student) के पास अरबों की दौलत (billions of wealth) है और वह अब दुनिया का सबसे कम उम्र का अरबपति (World Young Billionaire) हैं. हाल ही में जारी हुए फोर्ब्‍स बिलियनेयर्स लिस्‍ट 2024 (Forbes Billionaire List) के अनुसार, 19 साल के ब्राजीलियाई स्‍टूडेंट (brazilian student) ने दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति का ताज हासिल किया है. उन्होंने सबसे कम उम्र की अरबपति का खिताब इतालवी किशोरी क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ से लिया है, जो उनसे सिर्फ दो महीने बड़ी हैं.

सबसे यंग बिलियनेयर बनने वाली ब्राजील के 19 साल की छात्र लिविया वोइगट हैं. लिविया वोइगट लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े विद्युत मोटर निर्माताओं में से एक कंपनी के उत्तराधिकारी हैं. वह इस कंपनी में सबसे बड़े शेयरहोल्‍डर हैं. उनकी इस कंपनी की स्‍थापना उनके दादा दादा वर्नर रिकार्डो वोइगट ने की थी. वहीं फोर्ब्स की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मौजूदा समय में विश्वविद्यालय की छात्रा लिविया वोइगट अभी तक कंपनी के बोर्ड में शामिल नहीं हैं.

कितनी संपत्ति के मालिक दुन‍िया का यंग बिलियनेयर?
दुनिया के सबसे यंग बिलियनेयर की कुल संपत्ति (World Young Billionaire Net Worth) 1.1 बिलियन डॉलर है. उनकी बड़ी बहन डोरा वोइगट डी असिस इस साल फोर्ब्स अरबपतियों की सूची में शामिल 25 सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से सात नए नामों में से एक है. उन्होंने 2020 में आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की. अब उनके पास भी 1.1 अरब डॉलर की संपत्ति है.

वर्ल्‍ड सेकेंड बिलियनेयर
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अरबपति क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ हैं, जिनके पास कुल संपत्ति 4.8 अरब डॉलर है. अभी मौजूदा समय में ये दुनिया के सबसे बड़ी चश्‍मा कंपनी Essilor Luxottica के मालिक हैं. पिछले साल ही इनके पिता की 82 साल की उम्र में मौत हो गई थी.

भारत के सबसे युवा अरबपति
भारत के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्‍ट में टॉप पर जेरोधा के फाउंडर नितिन और निखिल कामथ हैं. इसके बाद फ्लिपकार्ट के संस्‍थापक सचिन और बिन्नी बंसल हैं. फोर्ब्‍स के यंग अरबपतियों की लिस्‍ट में इसका खुलासा किया गया है.

Share:

जुर्माना वसूलने में मध्य रेलवे सबसे आगे, साल में ₹300 करोड़ राजस्व; 46.26 लाख बार टूटे नियम

Sat Apr 6 , 2024
मुंबई। मध्य रेलवे ने 2023-24 में बिना टिकट और अनियमित यात्रा और बिना बुक किए गए सामान के 46.26 लाख मामलों में कार्रवाई की है। 46.26 लाख मामलों में जुर्माने से मध्य रेलवे ने 300 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो रेलवे के सभी क्षेत्रों से अधिक है। एक विज्ञप्ति के अनुसार, मध्य रेलवे ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved