img-fluid

World Tourism Day : विश्‍व पर्यटन दिवस पर घूमें इन फेमस टूरिस्ट प्लेस, बेहद खूबसूरत का होगा एहसास

September 26, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। विश्‍व पर्यटन दिवस 2023 (World Tourism Day ) 27 सितंबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा. जिसका उद्देश्य दुनिया भर में पर्यटन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस पर्यटन दिवस पर चलिए जानते हैं उत्तर प्रदेश (UP) के 10 फेमस पर्यटन स्थल (Famous tourist places) के बारे में.

वाराणसी
उत्तर प्रदेश अपने पर्यटन स्थल के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यूपी में घूमने के लिए काशी यानी वाराणसी एक खूबसूरत जगह है. बनारस में घूमने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट, सरनाथ, आसी घाट, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, म्यूजियम और श्री दुर्गा कुण्ड मंदिर है.

मथुरा
इस विश्व पर्यटन दिवस पर आप यूपी की मथुरा में घूमने जा सकते हैं. यहां पर आपको कृष्ण जन्मभूमि (श्री कृष्ण बाल देव मंदिर), बाके बिहारी मंदिर, इस्कॉन टेम्पल (कृष्ण बलराम मंदिर), द्वारकाधीश मंदिर,जामुना घाट, राधा कुंड, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, कंस का लाल मंदिर, विश्राम घाट और गोवर्धन पर्वत है.


आगरा
विश्व पर्यटन दिवस के खास मौके पर आप अपनी फैमिली के साथ आगरा घूमने का प्लान बना सकते हैं. यूपी के आगरा में आपको ताजमहल के अलावा आगरा का किला, अकबर का मकबरा, एतमादुद्दौला का मकबरा, फतेहपुर सीकरी, जामा मस्जिद, मनकामेश्वर मंदिर, शीश महल, चीनी का रोजा और अंगूरी बाग है.

लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं. जहां आप इस साल विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर अपनी फैमिली के साथ विजिट कर सकते हैं. बता दें नवाबों का शहर लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, लुलु मॉल, रूमी दरवाजा, हजरतगंज, अम्बेडकर मेमोरियल पार्क, ब्रिटिश रेजीडेंसी, सिकंदर बाग, हाथी पार्क, हनुमान सेतु मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, शहीद स्मारक पार्क, लखनऊ चिड़ियाघर और चंद्रिका देवी मंदिर है.

अयोध्या
यूपी में स्थित अयोध्या अपने पर्यटन स्थल के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. रामनगरी में घूमने के लिए राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, राजा दशरथ महल, कनक भवन, मोती महल, बड़ी देवकाली देवी मंदिर, सीता की रसोई मंदिर, राजा मंदिर, तुलसी स्मारक भवन, सरयू घाट, राम घाट और लक्ष्मण घाट है.

प्रयागराज
उत्तर प्रदेश में स्थित प्रयागराज में घूमने के लिए सबसे अधिक विदेश से पर्यटक आते हैं. प्रयागराज में देखने के लिए त्रिवेणी संगम, इलाहाबाद किला, खुसरो बाग, बड़े हनुमान जी मंदिर, नैनी ब्रिज, चंद्रशेखर आजाद पार्क, फन गांव वाटरपार्क, जवाहर तारामंडल, सरस्वती घाट और सुमित्रानंदन पंत पार्क है.

झांसी
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आप झांसी घूमने जा सकते हैं. यहां पर आपको झांसी का किला, रानी लक्ष्मीबाई महल, पंचतंत्र पार्क, राजकीय संग्रहालय, रानी लक्ष्मीबाई पार्क, बरुआ सागर, पारीछा बांध और हर्बल गार्डन है.

कुशीनगर
उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित कुशीनगर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां पर कुशीनगर संग्रहालय, वाट थाई मंदिर, रामभर स्तूप और सूर्य मंदिर घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह है. बता दें कुशीनगर एक ऐतिहासिक स्थल है जहां महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था, महापरिनिर्वाण मंदिर बौद्ध धर्म के अनुयाइयों के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थल है. रामभर स्तूप 15 मीटर ऊंचा है और वह स्थान है जहां भगवान बुद्ध को महापरिनिर्वाण या अंतिम ज्ञान प्राप्त हुआ था.

गोरखपुर
यूपी में स्थित गोरखपुर में घूमने के लिए कई जगहें हैं, जिनमें गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ ताल, बुढ़िया माता मंदिर, विष्णु मंदिर,गीता प्रेस,चौरीचौरा शहीद स्मारक,आरोग्य मंदिर और नक्षत्रशाला शामिल है.

Share:

Liver Disease: चेहरे पर दिखाई दें ये लक्षण तो समझ लें खराब हो रहा है आपका लिवर, तुरंत करें ये काम

Tue Sep 26 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । लिवर (Liver)में बहुत ज्यादा फैट जमने की वजह से फैटी लिवर बीमारी (fatty liver disease)हो जाती है. लिवर हमारे शरीर (Body)का एक महत्वपूर्ण (Important)हिस्सा होता है जो हमारे खून में केमिकल्स (chemicals)की मात्रा को संतुलित रखता है. लिवर पित्त रस भी बनाता है जो लिवर में मौजूद खराब पदार्थों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved