• img-fluid

    बाइडेन की सुरक्षा में लगी है दुनिया की सबसे सेफ कार, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

  • September 08, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) की मेजबानी के लिए तैयार है। दो दिवसीय सम्मेलन में 20 सदस्य देशों सहित 40 देशों के नेता और प्रतिनिधि (leaders and representatives) शामिल होंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) शुक्रवार को भारत पहुंचेंगे। उनकी सुरक्षा में भारत की सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ अमेरिकी सीक्रेट सर्विस (american secret service) के लगभग 100 से ज्यादा स्पेशल कमांडो तैनात रहेंगे।

    बाइडेन के काफिले में 50 से ज्यादा वाहनों के शामिल होने की उम्मीद है। इसी में राष्ट्रपति की आधिकारिक कार ‘द बीस्ट’ भी शामिल होगी, जिसे दुनिया की सबसे मजबूत और सुरक्षित कार माना जाता है। सड़क पर दौड़ती यह बख्तरबंद कार एक अभेद किले की तरह है।


    क्यों है खास

    हमला झेलने में सक्षम
    ईआईडी और केमिकल हमलों को झेल लेने वाली इस कार को अमेरिकी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स के कैडिलैक मोटर कार डिविजन ने तैयार किया है। इस कार में मिलेट्री-ग्रेड कवच, बुलेट-प्रूफ खिड़कियां और एक आंसू गैस डिस्पेंसर शामिल हैं। गाड़ी का कवच एल्यूमीनियम, सिरेमिक और स्टील से बना है। रासायनिक युद्ध की स्थिति में भी यात्रियों की रक्षा करने में सक्षम है। रासायनिक या जैविक हमले की स्थिति में इसके पास खुद की ऑक्सीजन सप्लाई भी है।

    बॉडी में आठ इंच मोटे धातु का प्रयोग
    इसमें आगे के दरवाजे 5 इंच मोटे और पीछे के दरवाजे 8 इंच मोटे होते हैं। इसमें कांच और पॉलीकार्बोनेट की पांच परतें होती हैं, जो इसे बम धमाकों का सामना करने के लिए सक्षम बनाती है। कुछ आधुनिक सुविधाओं में आंसू गैस डिस्पेंसर, शॉटगन, स्मोक स्क्रीन, राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप से मेल खाने खून की दो थैलियां, एक संचार उपकरण, जीपीएस और नाइट विजन शामिल हैं।

    कार की कीमत 12 करोड़
    द बीस्ट में केवल सात लोगों के बैठने की क्षमता होती है। इसके साथ ही यह कई सुविधाओं से सजी हुई है, जो अन्य कारों में मौजूद नहीं होती है। इसका वजन करीब आठ से 10 टन तक होता है। इसका नवीनतम मॉडल, 2018 में आया था। इसकी लागत करीब 12 करोड़ रुपये से अधिक है।

    बता दें, द बीस्ट’ पहली बार 2001 में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के आगमन के साथ सामने आई थी। बुश की कार पूरी तरह से ग्राउंड-अप निर्मित मॉडल थी, जिसमें आधुनिक संस्करण में फिट किए गए कई फंक्शन शामिल थे।

    कार से जुड़ी जरूरी जानकारियां
    – 15 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंट की रफ्तार पकड़ने में सक्षम
    – 05 इंच मोटे विंडो ग्लास प्वाइंट 44 मैग्नम बुलेट को रोकने में मददगार
    – 08 से 10 टन के बीच कार का वजन
    – 07 लोगों के बैठने की क्षमता
    – कार में राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप से संबंधित खून की दो थैलियां
    – कार की बॉडी स्टील, टाइटेनियम, एल्यूमिनियम और सेरिमिक से तैयार
    – हमलावरों से बचाने के लिए 120 वोल्ट का बिजली का झटका देने के लिए स्मोक स्क्रीन
    – बाइडेन की कार पर 46 नंबर है दर्ज, जो बताता है कि वह यूएसए के 46वें राष्ट्रपति हैं

    Share:

    UP: डॉक्टर की हत्या के मामले में दोषी महिला को बड़ी राहत, मिली थी उम्रकैद की सजा, जानें पूरी कहानी

    Fri Sep 8 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । कानपुर (Kanpur) देहात में दस साल पहले हुई सरकारी डॉक्टर (government doctor) की हत्या के मामले में दोषी महिला (guilty woman) को बड़ी राहत मिली है। मामले में सेशन कोर्ट (session court) से दी गई आजीवन कारावास की सजा काट रही महिला की हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved