नई दिल्ली (New Dehli) । ऑस्ट्रेलिया (Australia)को बेंगलुरु में खेले गए 5वें टी20 (t20)में 6 रनों से हराकर टीम इंडिया (team india)ने 5 मैच की इस सीरीज (series)में 4-1 से अपना कब्जा (Capture)जमाया। इसी के साथ भारत पाकिस्तान के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के नजदीक पहुंच गया है। हाल ही में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा था, अब टीम इंडिया की नजरें उनके एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड पर होगी। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 20 मुकाबले जीते हैं, वहीं भारत की यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वीं जीत थी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इतने ही मुकाबले जीत चुकी है। हालांकि पाकिस्तान के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भारत को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि आगामी समय में इन तीनों टीमों के खिलाफ कोई सीरीज नहीं है।
T20I में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत
20- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
19 – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
19 – भारत बनाम श्रीलंका
19 – भारत बनाम वेस्टइंडीज
18 – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
बता इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5वें टी20 की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बोर्ड पर लगाए। अय्यर ने 37 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं अक्षर पटेल ने नंबर 7 पर आकर 31 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से बेन मैक्डरमोट ने भारत की नाक में दम किया। उन्होंने 36 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। बेन मैक्डरमोट ने पारी में एक भी चौका नहीं लगाया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। हालांकि अंत में ऑस्ट्रेलिया भारत के स्कोर के नजदीक पहुंच गया था। कंगारुओं को आखिरी ओवर में 10 ही रनों की दरकार थी, मगर अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया ने 3 ही रन खर्च किए और मुकाबला अपने नाम किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved