• img-fluid

    वर्ल्ड रिकॉर्ड : पाक कप्तान बाबर आजम ने किया बड़ा कारनामा, जानिए किन दिग्गजों को पीछे छोड़ा

  • March 16, 2022

    नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Pakistan captain Babar Azam) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम (National Stadium of Karachi) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बुधवार को कमाल कर दिया। 506 रन के लक्ष्‍य के जवाब में उतरी पाकिस्‍तान टीम (Pakistan team) ने चौथी पारी में एक समय 21 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बाबर ने जिम्‍मेदारी संभाली और पाकिस्‍तान की जीत की उम्‍मीद जगा दी। हालांकि पाकिस्‍तान जीत तो दर्ज नहीं कर पाई, मगर हार टालने में सफल रही।

    पाकिस्‍तानी कप्‍तान ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के सामने चट्टान बनकर खड़े हो गए और चौथी पारी में 196 रन की विशाल पारी (huge innings) खेली। बाबर महज 4 रन से दोहरा शतक बनाने से चूक गए, मगर विशाल पारी के दम पर उन्‍होंने सबसे बड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तो बना ही दिया। बाबर ने विराट कोहली, रिकी पोंटिंग जैसे दिग्‍गजों को पीछे छोड़ दिया। वह टेस्‍ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्‍तान बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के माइकल अर्थटन के नाम था, जिन्‍होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1995 में नाबाद 185 रन की पारी खेली थी।


    इस लिस्‍ट में माइकल के बाद बेवन कोंगडन, डॉन ब्रेडमेन, रिकी पोंटिंग, ग्रैम स्मिथ, ब्रायन लारा, विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्‍गज भी शामिल है। बाबर ने एक ही बार में सबको पीछे छोड़ दिया. कोहली ने 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्‍तान चौथी पारी में 141 रन बनाए थे। इसके अलावा बाबर आजम चौथी पारी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले पाकिस्‍तान के पहले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं।

    बाबर ने यूनुस खान (Yunus Khan) को पीछे छोड़ा। यूनिस ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ चौथी पारी में नाबाद 171 रन बनाए थे। बाबर ने अपनी इस रिकॉर्डतोड़ पारी में 425 गेंदों का सामना किया और वो एक टेस्‍ट मैच की चौथी पारी में 400 से अधिक गेंद खेलने वाले पाकिस्‍तान के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। पारी के 160वें ओवर में नाथन लायन ने उन्‍हें पवेलियन भेजा।

    Share:

    मोदी सरकार ने दी शेयर, प्रॉपर्टी और Gold से कमाने वालों को राहत, जाने विस्तार से

    Wed Mar 16 , 2022
    नई द‍िल्‍ली। कैपिटल गेन टैक्स (Capital gain tax) में बदलाव को लेकर मीडिया में चल रही खबरों का वित्त मंत्रालय (Finance ministry) ने खंडन किया है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल कैपिटल गेन टैक्स (Capital Gain Tax) के स्ट्रक्चर में किसी तरह के बदलाव की योजना नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved