इंदौर (Indore)। सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोगों को अपनी अनोखी प्रतिभा का प्रदर्शन (Demonstration of unique talent) करते हुए देखा जाता है. इनमें से कुछ वीडियो में प्रदर्शित किया गया टैलेंट इतना कमाल का होता है, जिसकी आम तौर पर कल्पना कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन अब यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं पर आधारित होने वाला है, और इसे इंदौर के वीर कलाकार इंद्रनील मजूमदार और उनके 7 सहयोगी कलाकारों की ओर से बनाया जाएगा। इसके अलावा, एक और विश्व रिकॉर्ड इंदौर में बनाया जाएगा, जिसमें इंदौर में 150 युवा आर्टिस्ट मिलकर 1 घंटे के अंदर 5 सेंटीमीटर के टूटे हुए ग्लास पर 300 लोगों के लाइव पोट्रेट बनाने वाले हैं।
भगवद्गीता की पढ़ाई से ही उन्हें प्रेरणा मिली है कि उन्हें भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं पर आधारित यह विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहिए. भगवान श्री कृष्ण के पास कई कलाएं हैं, जिनमें से 64 कलाएं विशेष हैं, जिन्हें भगवान ने गुरु सांदीपनि के आश्रम में सीखा है।
श्रीकृष्ण की 16 कलाओं पर बनाई शॉर्ट मूवी
उन्होंने बताया कि यह 16 वर्ल्ड रिकॉर्ड में देश के अलग-अलग हिस्सों में बनाने वाला हूं. हम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं उससे पहले हमने भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं पर आधारित एक शॉर्ट मूवी बनाई है. जो कि इंदौर आईनॉक्स पर बिल्कुल मुफ्त दिखाई जाएगी.7 मिनट की इस शार्ट मूवी को भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं से आम जनमानस को मिलने वाली शिक्षा से जोड़कर तैयार किया गया है। यह सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड 15 जुलाई से 20 जुलाई के बीच में बनाए जाएंगे।
300 लोगों के बनाएंगे पोर्ट्रेट
भगवान श्रीकृष्ण की 16 कलाओं में से सौंदर्य एक प्रमुख कला है और उनकी सुंदरता का कोई मुकाबला नहीं है. उनकी सुंदरता उनके आंतरिक और बाहरी रूपों में दिखाई देती है। इसलिए, इंदौर में पहली बार एक अलग विश्व रिकॉर्ड की तैयारी हो रही है जहां 150 कलाकार 5 सेंटीमीटर के टूटे हुए ग्लास में 300 लोगों के पोर्ट्रेट बनाएंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन 1 घंटे के अंदर होगा और रिश्ते पब्लिक संस्था इसमें सहायता कर रही है, जिससे ये सभी कलाकार पूरी तरह से तैयार हैं इतिहास रचने के लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved