• img-fluid

    कल मनेगा World Liver Day, हेल्दी लिवर के लिए अपनाएं ये आसन

  • April 18, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi) । लिवर (Liver) खराब होने से शरीर की कार्यक्षमता ना के बराबर हो जाती है। बॉडी (Body) में लिवर दूसरा सबसे बड़ा अंग है। जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity to disease), पाचन और मेटाबॉलिज्म (Digestion and Metabolism) में अहम भूमिका निभाता है। यह ग्लूकोज को ग्लाइकोजन में बदलने, ब्लड प्लाज्मा के लिए प्रोटीन का उत्पादन करने जैसे कई जरूरी काम करता है। हर साल 19 अप्रैल को मनाए जाने वाले लिवर डे का मकसद लोगों को लिवर के हेल्थ के प्रति जागरूक करना है।

    वजन कंट्रोल करके, बैलेंस डाइट लेकर, शराब का सेवन कम करके और नियमित रूप से व्यायाम करके इसे काफी हद तक हेल्दी रखा जा सकता है। कौन से योगासन लिवर को रखते हैं हेल्दी, जान लें यहां।


    अर्धमत्स्येंद्रासन
    अर्धमत्स्येन्द्रासन डायबिटीज, पाचन, स्पाइन से जुड़ी समस्याएं दूर करने में बेहद फायदेमंद आसन है, लेकिन साथ ही साथ इसके अभ्यास से आप लिवर को भी हेल्दी रख सकते हैं। इसे करते वक्त लीवर पर प्रेशर पड़ता है, जिससे फाइब्रोसिस (fibrosis), एपोप्टोसिस (apoptosis), सूजन जैसी समस्याएं दूर होती हैं और लीवर मजबूत होता है।

    गोमुखासन
    गोमुखासन योग को काउ फेस पोज (Cow Face Pose) भी कहा जाता है। यह लीवर में होने वाली सिरोसिस (cirrhosis) जैसी प्रॉब्लम दूर करने में बेहद फायदेमंद आसनों में से एक है। गोमुखासन योग करने से लिवर एक्टिव होता है, जिससे वहां ऑक्सीजन और ब्लड की सप्लाई सही तरीके से हो पाती है।

    धनुरासन
    धनुरासन फैटी लीवर की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। यह आसन लिवर को एक्टिव और मजबूत बनाता। इसके अलावा इसमें जमे फैट को दूर करने में भी मदद करता है।

    नौकासन
    नौकासन के अभ्यास से फैटी लीवर का बिना दवाओं के इलाज किया जा सकता है। नौकासन शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को दूर करता है, जिससे लीवर अपना काम सही तरीके से कर पाता है।

    सर्वांगासन
    सर्वांगासन के अभ्यास से भी कई सारी समस्याओं को दूर रखा जा सकता है। इसे करने से लीवर स्वस्थ और मजबूत रहता हैं।

    Share:

    Bundesliga ड्रीम के साथ बिगहिट का सहयोग भारतीय फुटबॉल प्रतिभा के लिए एक नए युग का संकेत देता है

    Thu Apr 18 , 2024
    भारतीय फुटबॉल प्रतिभा को पोषित करने के एक अद्वितीय कदम के रूप में, BigHit, एक गतिशील बहु-खेल प्लैटफॉर्म, पलावा में 13-14 अप्रैल को Bundesliga Dream 13 राष्ट्रीय फाइनल्स को आयोजित किया गया था। इसमें लगभग 100 शहरों और 11 राज्यों से उत्कृष्ट 200 युवा फुटबॉल खिलाडय़िों के लिए अप्रतिम फुटबॉल कौशल प्रदर्शित करने का अवसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved