जिनेवा। दुनिया (World) परमाणु विनाश (Nuclear Destruction) से केवल एक गलतफहमी, एक गलत गणना की दूरी पर है। 50 साल पुरानी परमाणु अप्रसार संधि (Nuclear Non-Proliferation Treaty) की समीक्षा की लंबे समय से लंबित उच्च स्तरीय बैठक की शुरुआत करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस(United Nations Secretary General Antonio Guterres) ने सोमवार को यह चेतावनी दी। उन्होंने यूक्रेन युद्ध (Ukraine War), पश्चिम एशिया (West Asia) और एशिया के विवादों में परमाणु हथियारों (Nuclear Weapon) के इस्तेमाल के खतरे का उदाहरण दिया।
गुटेरस ने क़ॉन्फ्रेंस में पहुंचे मंत्रियों, अधिकारियों और राजनयिकों से कहा, संधि की एक महीने चलने वाली समीक्षा बैठक हमारी सामूहिक शांति, सुरक्षा और शीत युद्ध के बाद परमाणु खतरे के नई ऊंचाई पर पहुंचने के मद्देनजर नाजुक समय पर हो रही है।
पश्चिम एशिया और कोरिया के तनाव को लेकर भी रखी गई बातें
महासचिव ने कहा, आज परमाणु प्रसार रोकने के उपाय कमजोर हो रहे हैं। मध्य पूर्व से लेकर कोरिया प्रायद्वीप, रूस के युक्रेन पर आक्रमण तक परमाणु खतरे के बढ़ने के उदाहरण हैं। उन्होंने कॉन्फ्रेंस के भागीदारों से परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के 77 साल पुराने नियम तत्काल लागू करने, इनकी पुष्टि करने, अस्त्र कम करने की दिशा में अथक प्रयास करने, दुनिया में तनाव कम करने के प्रयास और परमाणु तकनीकी के शांतिपूर्ण इस्तेमाल को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved