• img-fluid

    World Hindi Day 2023: आज मनाया जाएगा विश्‍व हिंदी दिवस, जानें कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत?

  • January 10, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। विश्‍व आज 10 जनवरी को ‘वर्ल्‍ड हिंदी डे’ (World Hindi Day) मना रहा है. हर वर्ष 10 जनवरी को विश्‍व में हिंदी भाषा (the Hindi language) के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्‍य से इसे मनाया जाता है. इसके लिए निबंध प्रतियोगिताओं सहित कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस वर्ष की हिंदी दिवस की थीम है ‘हिंदी को जनमत की भाषा बनाना, बगैर उनकी मातृभाषा की महत्‍ता को भूले.’

    हिंदी दुनिया (World) भर में 26 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा बोली जाने वाली एक इंडो-आर्यन भाषा है. यह दुनिया की चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. यह भारत सरकार (Indian government) की राजकीय भाषा है और अंग्रेजी के साथ भारत की दो आधिकारिक भाषाओं में से एक है.


    क्‍या है इस दिन का इतिहास?
    वर्ष 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Prime Minister Indira Gandhi) ने प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन किया था. इसके बाद से भारत समेत संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, मॉरीशस, त्रिनिदाद और टोबैगो जैसे विभिन्न देशों में विश्व हिंदी सम्मेलन (World Hindi Conference) का आयोजन किया गया. विश्व हिंदी दिवस पहली बार 10 जनवरी, 2006 को मनाया गया था. इसके बाद से हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाने लगा.

    कैसे है राष्‍ट्रीय हिंदी दिवस से अलग?
    हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के उद्देश्‍य से ही हर वर्ष 14 सितंबर को राष्‍ट्रीय हिंदी दिवस भी आयोजित किया जाता है. अक्‍सर लोगों को इन दोनो दिनों को लेकर भ्रम रहता है. पहले तो यह जान लें कि राष्‍ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है जबकि विश्‍व हिंदी दिवस 10 जनवरी को आयोजित होता है. विश्व हिंदी दिवस भाषा के वैश्विक प्रचार पर केंद्रित है, जबकि हिंदी दिवस विशेष रूप से भारत में हिंदी की मान्यता पर केंद्रित है.

    आजादी मिलने के बाद विविधताओं से भरे देश को जोड़ने के लिए एक भाषा का चुनाव करना मुश्किल था. देश में कई भाषाएं और बोलियां जाती थीं जिसके चलते काफी सोच-विचार के बाद हिंदी और अंग्रेजी को नए राष्‍ट्र की भाषा चुना गया.

    Share:

    कोला मार्केट में परचम लहराने की तैयारी, Coke-Pepsi को सीधी टक्कर देगी रिलायंस!

    Tue Jan 10 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने शीतल पेय (Soft Drinks) मार्केट में अपना परचम लहराने की तैयारी तेज कर दी है। उनके रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) ने इस सेक्टर की दिग्गज कोका कोला और पेप्सी (Coca Cola-Pepsi) जैसी कंपनियों को मात देने के लिए बिग प्लान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved