• img-fluid

    इंदौर में दुनिया का जमावड़ा, 25 देशों के 15-15 प्रतिनिधि आएंगे

  • November 15, 2024

    • मांडू के साथ ही इंदौर के डेली कालेज और छप्पन दुकान पर देखेंगे शहर की संस्कृति

    इंदौर (Indore)। यूरेशियन ग्रुप (ईएजी) की 41वीं बैठक में 25 देशों के 15-15 डेलीगेट्स शामिल होंगे। हर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए विभागों के विशेष प्रतिनिधि शहर पहुंचेंगे। इससे मिली जानकारी को इंदौर में क्राइम कम करने में भी उपयोग किया जा सके, इसके लिए इंदौर के अधिकारियों का एक विशेष दल भी शा्िमल होगा। 250 विशेषज्ञों को इंदौर की संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा। मांडू, डेली कालेज के साथ छप्पन पर विशेष आयोजन होंगे।

    16 साल बाद भारत में हो रही यूरेशियन ग्रुप की बैठक की मेजबानी इंदौर के खाते में आई है, जिसका अधिकारी भरपूर फायदा उठाने वाले हैं। इंदौर की ब्रांडिंग से लेकर यहां की संस्कृति को विदेशों तक पहुंचाने के लिए विशेष आयोजन की तैयारी की जा रही है। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन होने वाली यह बैठक 25 से 29 नवंबर के बीच ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए कल केंद्र सरकार के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। संभागायुक्त दीपकसिंह, कलेक्टर आशीषसिंह, नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा सहित कई अधिकारी बैठक में शामिल हुए। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के चप्पे-चप्पे के निरीक्षण के बाद दल पौधारोपण के लिए जगह फाइनल करने पहुंचा। 25 देशों के प्रतिनिधियों से यहां पौधारोपण कराया जाना है, जिसके लिए ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पास ही यूरेशियन गार्डन विकसित किया जा रहा है।


    डाक्टरों की टीम रहेगी तैनात
    प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान जिस तरह मेडिकल की व्यवस्थाएं की गई थीं, उसी तर्ज पर यूरेशियन देशों के डेलीगेट्स का ध्यान रखने केे लिए जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है। हार्ट स्पेशलिस्ट के साथ-साथ सामान्य सर्दी- जुकाम व अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए डाक्टरों की टीम तय की जा रही है। विशेष दवाइयों व मेडिकल स्टाफ की तैनाती इन होटलों में रहेगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डा. बीएस सैत्या को सौंपी गई है।

    सजेगा डेली कालेज और छप्पन दुकान
    विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए डेली कालेज को विशेष रंग में सजाया जाएगा, वहीं छप्पन दुकान एसोसिएशन विशेष तरह के पकवानों और साज-सज्जा के साथ मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए तैयार है।

    शहर सजेगा सांस्कृतिक रंग में
    250 से अधिक डेलीगेट्स के लिए इंदौर एयरपोर्ट से लेकर चप्पे-चप्पे को सांस्कृतिक रंग में जहां सजाया जाएगा, वहीं एयरपोर्ट से आयोजन स्थल मार्ग तक शहर की धरोहर के साथ प्रदेश की सांस्कृतिक झलक पोस्टर-बैनर के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी। भारतीय संस्कृति के अनुरूप मेहमानों का स्वागत धूमधाम से किया जाएगा। मालवी संस्कृति के साथ भारतीय परंपरा और कल्चर से रूबरू कराने के लिए डेली कालेज में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शहर के ही 7 होटलों में मनी एक्सचेंज के लिए जहां काउंटर बनाए जा रहे हैं, वहीं सभी मेहमानों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

    Share:

    बिरसा मुंडा पर दांव! बिहार के जमुई से पीएम मोदी तो दिल्ली से शाह साध रहे झारखंड चुनाव

    Fri Nov 15 , 2024
    नई दिल्ली. झारखंड (Jharkhand ) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) में आदिवासी मतदाता निर्णायक हैं. आदिवासी अस्मिता (tribal identity) की पिच पर घिरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) घुसपैठ के साथ ही रोटी-बेटी और माटी के मुद्दे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को घेर रही है. अब चुनावों के बीच जनजातीय गौरव दिवस के जरिये भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved