img-fluid

World Cup: टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने से चार कदम दूर, फैंस के लिए ये समीकरण जानना बहुत जरूरी

October 15, 2023

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना था। टीम इंडिया ने भी सभी को सही साबित करते हुए अब तक खेले तीन मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की और बेहतर नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया हुआ है। रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम ने अब तक खेल के सभी मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जिससे विपक्षी टीमों के लिए मुकाबले के दौरान चीजें बिल्कुल भी आसान नहीं रही हैं।

भारतीय टीम ने जिस तरह से इस मेगा इवेंट में शुरुआत की है उसके बाद उन्हें रोकना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं होने वाला है। घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ जहां टीम इंडिया को मिल रहा है। वहीं सभी खिलाड़ियों का फॉर्म भी शानदार देखने को मिला है। जसप्रीत बुमराह ने अब तक तीनों ही मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी की है। वहीं टॉप ऑर्डर में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर के अलावा केएल राहुल का भी बल्ले से कमाल देखने को मिला है।


पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने जिस तरह से मैच को अपने नाम किया है उससे बाकी सभी टीमों को भी एक संदेश मिल गया है। अब भारत को लीग स्टेज में 6 और मुकाबलों को खेलना है, जिसमें उसका सामना बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टीम से होगा। टीम इंडिया यदि अगले 6 में से 3 मैच और जीतने में कामयाब होती है तो सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी, लेकिन यदि 4 और मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

आगामी मैचों में भारतीय टीम को जिन 2 टीमों से एक बड़ी चुनौती मिल सकती है, उसमें एक न्यूजीलैंड और दूसरी साउथ अफ्रीका की टीम है। दोनों ने अब तक काफी शानदार खेल दिखाया है। न्यूजीलैंड की टीम के भी इस समय 6 अंक हैं, लेकिन भारत से थोड़ा नेट रनरेट कम होने की वजह से वह दूसरे स्थान पर हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 2 मैचों में लगातार जीत हासिल करने के बाद 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

Share:

सदैव श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा राष्ट्र निर्माण में डॉ. कलाम के अतुलनीय योगदान को : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Sun Oct 15 , 2023
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में (In Nation Building) डॉ. कलाम के अतुलनीय योगदान (Dr. Kalam’s Incomparable Contribution) को सदैव श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा (Will always be Remembered with Reverence)। देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved