नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 (world cup qualifiers 2023) के 13वें मुकाबले में शनिवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe cricket team) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) को 35 रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे टीम की यह तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की यह तीन मैचों में पहली हार है। जिम्बाब्वे की जीत में सिकंदर रजा और रयान बर्ल के शानदार अर्धशतकों का बड़ा योगदान रहा, जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे टीम ने 49.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 268 रन बनाए थे। टीम की ओर से रजा (68) ने सबसे अधिक रन बनाए। 269 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी वेस्टइंडीज टीम 44.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 233 रन ही बना सकी और मैच हार गई। वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स ने सबसे अधिक 56 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।
सलामी बल्लेबाजों ब्रेंडन किंग और मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 43 जोड़े। हालांकि, इस जोड़ी के टूटते ही टीम बिखरती हुई नजर आई। जोनसन चार्ल्स (1), कप्तान शाई होप (30), निकोलस पूरन (34) और रोवमन पॉवेल (1) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और जल्दी आउट हो गए। सबसे बड़ी साझेदारी तीसरे विकेट के लिए मेयर्स और होप के बीच हुई। दोनों ने मिलकर 67 गेंदों में 64 रन जोड़े।
सलामी बल्लेबाज मेयर्स ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 77.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों में 56 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का भी निकला।
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर रजा ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 117.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए। रजा ने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था।
बर्ल ने इस अहम मुकाबले में सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए टीम टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 87.72 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 50 रन बनाए। इस पारी में उनके 5 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा। बर्ल ने इस मुकाबले में 5वें विकेट के लिए रजा के साथ मिलकर 94 गेंदों में 87 रनों की महत्पूर्ण साझेदारी निभाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved