• img-fluid

    World Cup Qualifiers: जिम्बाब्वे ने USA को 304 रनों से हराया, ODI इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत

  • June 27, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 (World Cup Qualifiers. 2023) के 17वें मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) ने USA क्रिकेट टीम को 304 रनों (defeating by 304 runs) से हराकर वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत (Second biggest win in ODI history) दर्ज की है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीन विलियम्स (Sean Williams) के शतक (174) की बदौलत 6 विकेट खोकर 408 रन बनाए। जवाब में USA के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 104 रन पर ही सिमट गई।

    पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे से जॉयलॉर्ड गम्बी (78) और इनोसेंट कैया (32) ने पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। इसके बाद गम्बी और विलियम्स ने दूसरे विकेट के लिए 160 रन की। अंत में रजा (48) और बर्ल (47) ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में USA ने 56 रन तक अपने 6 विकेट खो दिए। इसके बाद भी विकेटों के गिरने का क्रम नहीं थमा और टीम लक्ष्य से बहुत दूर रह गई।


    विलियम्स ने अपने वनडे करियर का 7वां शतक लगाया। उन्होंने 65 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वह जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 101 गेंदों में 21 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 174 रन की शानदार पारी खेली।

    यह पहला मौका है जब विलियम्स ने वनडे में 150 रन से बड़ी पारी खेली है। वह वनडे में 150 रन का आंकड़ा छूने वाले जिम्बाब्वे के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। वह जिम्बाब्वे की ओर से तीसरे सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

    जिम्बाब्वे ने पहली बार वनडे क्रिकेट में 400 रन से अधिक (408/6) का स्कोर बनाया है। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 351/7 था, जो उन्होंने 2009 में केन्या के खिलाफ में बनाया था।

    अपना चौथा वनडे खेल रहे जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गम्बी ने अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 103 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 5 चौके भी लगाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गम्बी 216 रन के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। उनके अब 4 मैचों में 42.25 की औसत और 71.31 की स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए हैं।

    जिम्बाब्वे ने अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से) दर्ज की है। इससे पहले जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी जीत केन्या के खिलाफ 202 रन से थी, जो उन्होंने 1999 में हासिल की थी। यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब किसी टीम ने वनडे मैच को 300 रन से अधिक के अंतर से जीता है। जिम्बाब्वे के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 317 रन से ऐतिहासिक जीत इसी साल हासिल की थी।

    Share:

    World Cup Qualifiers : नीदरलैंड ने सुपर ओवर में वेस्टइंडीज को हराया

    Tue Jun 27 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 (World Cup Qualifiers. 2023) के 18वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands cricket team) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) को सुपर ओवर (beat super over) में हरा दिया है। ये इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की दूसरी हार है। मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved