img-fluid

World Cup qualifiers: नीदरलैंड ने ओमान को 74 रन से हराया

July 04, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व कप क्वालीफायर 2023 (World Cup qualifiers 2023) में सुपर सिक्स (Super Six) के 5वें मुकाबले में नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands cricket team) ने ओमान क्रिकेट टीम (Oman cricket team) को डकवर्थ लुईस (DRS) नियम से 74 रन से हरा दिया। नीदरलैंड की सुपर सिक्स में दूसरी जीत है। ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका फैसला गलत साबित हुआ और नीदरलैंड ने बारिश के कारण 48 ओवर के मैच में 362 रन बना दिए।

नीदरलैंड को मैच में शानदार शुरुआत मिली। पहले विकेट के लिए विक्रमजीत सिंह (110) और मैक्स ओडॉड (35) के बीच 117 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद वेस्ली बर्रेसी ने 97 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में ओमान के लिए आयान खान (105) ने शानदार शतक तो लगाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ओमान खराब रौशनी के कारण 44 ओवर ही खेल पाई।


बाएं हाथ के बल्लेबाज विक्रमजीत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक 102 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 100.92 की रही। उनकी इस शानदार पारी के कारण ही नीदरलैंड इतना बड़ा स्कोर बना पाई। नीदरलैंड के लिए बर्रेसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए। जब नीदरलैंड ने 117 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था, तब बर्रेसी बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में अपने वनडे करियर का 8वां अर्धशतक पूरा किया। बर्रेसी 65 गेंदों में 97 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए।

अयान ओमान के लिए शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 92 गेंद का सामना किया और 105 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 114.13 की रही। उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा। उनको छोड़कर ओमान का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

Share:

स्पाइसजेट ने सिटी यूनियन बैंक का 100 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

Tue Jul 4 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी (private sector airline) स्पाइसजेट एयरलाइन (spicejet airline) ने सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) को 100 करोड़ रुपये का कर्ज चुका (Rs 100 crore loan repaid) दिया है। कंपनी ने सिटी यूनियन बैंक के लोन का भुगतान करके अपने सभी गिरवी शेयर छुड़ा लिए हैं। कंपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved