नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 (World Cup Qualifiers 2023) के 15वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lankan cricket team) ने आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket team) को 133 रन से हराया। श्रीलंका की यह लगातार तीसरी जीत है। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) के शतक (103) की मदद से सभी विकेट खोकर 325 रन का स्कोर बनाया। जवाब में आयरलैंड की टीम महज 192 रन ही ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 48 रन तक अपने 2 विकेट खो दिए। इसके बाद करुणारत्ने ने शतक लगाया और समरविक्रमा (82) के साथ मिलकर 168 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को बड़े पहुंचाया। इन दोनों के विकेटों के पतन के बाद श्रीलंका ने अपने बाकी विकेट जल्द गंवा दिए। जवाब में आयरलैंड से हैरी टेक्टर (33) और कर्टिस कैम्फर (39) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
पारी की शुरुआत करने आए करुणारत्ने ने शुरुआत में कुछ धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने पथुम निसांका के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करते हुए टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे करुणारत्ने ने 100 गेंदों में अपने पहले शतक को पूरा किया। उन्होंने 103 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज करुणारत्ने ने अपने 40वें मैच में 1,000 वनडे रन पूरे किए हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले श्रीलंका के 35वें खिलाड़ी बने हैं। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में अपने ही देश के ब्रेंडन कुरुप्पु को पीछे छोड़ा है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज समरविक्रमा ने 95.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 82 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके भी जमाए। यह उनके वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक है। इसके साथ-साथ यह उनके वनडे करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बन गया है।
लेग ब्रेक गेंदबाज वानिंदू हसरंगा ने अपना कमाल का फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने विपक्षी कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (12) को LBW करते हुए अपना आज का पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने टेक्टर (33), गैरेथ डेलानी (19) और मार्क अडायर (4) के विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने जोशुआ लिटिल (20) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 10 ओवर में 7.9 की इकॉनमी रेट से 79 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved