भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी बेटियां मनीषा कीर और नीरू ढ़ांडा आगामी आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
खेल विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने बताया कि दिल्ली में हाल ही में सम्पन्न नेशनल शूटिंग ट्रायल में दोनों खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और चयनित टॉप-5 शॉटगन खिलाडिय़ों में जगह बनाई। मनीषा कीर 109.62 राष्ट्रीय रैंकिंग के साथ तीसरे और नीरू ढ़ांडा 106.08 स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रही।
उल्लेखनीय है कि फरवरी, 2021 में कायरो, मार्च में भारत और अप्रैल 2021 में कोरिया में आईएसएसएफ वल्र्ड कप का आयोजन होगा, जिसमें मप्र अकादमी की दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आयोजित प्रथम और द्वितीय ट्रायल के बाद एनआरएआई द्वारा जारी राष्ट्रीय रैंकिंग में शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी आकाश कुशवाह ने ट्रैप इवेन्ट जूनियर में दूसरा तथा अर्जुन ठाकुर ने स्कीट इवेन्ट और प्रीति रजक ने ट्रैप इवेन्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया। अकादमी के स्टार रायफल खिलाड़ी एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर .22 थ्री पोजिशन इवेन्ट में 11.76 एव्हरेज स्कोर के साथ देश में पहले स्थान पर हैं।
दिल्ली में हुए नेशनल शूटिंग ट्रायल में भागीदारी कर भोपाल लौटे खिलाडिय़ों ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की और उन्हें अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। खेल मंत्री ने दिल्ली में आयोजित ट्रायल में अकादमी के खिलाडिय़ों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए शाबाशी दी। उन्होंने मनीषा कीर और नीरू ढ़ांडा के विश्व कप में चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का परचम फहरा रही हैं, जिन पर हमें गर्व है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved