• img-fluid

    World Cup Final: बाबा महाकाल के चरणों में खिलाड़ियों की तस्वीर रखी, जीत के लिए की गई विशेष पूजा

  • November 19, 2023

    उज्जैन। भारत [India] और ऑस्ट्रेलिया [Australia] के बीच आज विश्व कप क्रिकेट [ World Cup Cricket] का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद [Ahmedabad] के नरेंद्र मोदी स्टेडियम [Narendra Modi Stadium] में खेला जाना है, जिसको लेकर पूरा देश उत्साहित नजर आ रहा है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम [Indian Team] की जीत के लिए महाकाल मंदिर [Mahakal Temple] में पुजारियों द्वारा खिलाड़ियों की तस्वीर बाबा महाकाल के चरणों में रखी गई एवं खिलाड़ियों की तस्वीर पर तिलक लगाकर पूजन किया गया। बाबा महाकाल से टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की गई। भारत की जीत के लिए हवन-पूजन भी हो रहे हैं।


    – 10 लडक़ों ने रखा निर्जला व्रत… बोले- विश्व कप आएगा, तभी कुछ खाएंगे

    मुजफ्फरनगर के 10 लडक़ों ने निर्जला व्रत भी रख लिया है। उनका कहना है कि जब तक भारत जीत नहीं जाता, वो न तो कुछ खाएंगे और न ही पानी पिएंगे। शिव चौक पर पहुंचकर 10 युवाओं ने भारत की जीत के लिए पहले भगवान शिवशंकर की पूजा की, फिर संकल्प लिया कि वे रात 12 बजे से निर्जला व्रत रखेंगे। इन युवाओं का यह भी कहना है कि अगर किसी कारण से फाइनल मैच भारत हार जाता है तो वे फिर कभी अपने जीवन में क्रिकेट मैच नहीं देखेंगे।

    -सुंदरकांड पाठ और हवन-पूजन

    उधर, फतेहपुर में भी भारत की जीत की दुआ करते हुए सुंदरकांड के पाठ के बाद हवन-पूजन करवाया गया। फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की अगुवाई में यह सुंदरकांड और हवन-पूजन करवाया गया। युवा खिलाडिय़ों के साथ-साथ महिलाओं ने भी हवन पूजन करते हुए इंडिया के जीत के लिए प्रार्थना की। यह हवन-पूजा सिद्ध पीठ मोटे महादेवन में कराई गई है। इंडिया टीम का बैनर बनवाकर यह पूजा की गई।

    – ऐसा रहा वर्ल्ड कप का सफर

    सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर भारत की टीम फाइनल में पहुंची है, तो वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंची है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को फाइनल मैच होगा, जो भी विजेता होगा, विश्व कप उसे ही मिलेगा। इससे पहले साल 2011 में भारत में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। जबकि, इस बार भारतीय टीम की बागडोर रोहित शर्मा के हाथ है। टीम के सभी खिलाडिय़ों ने अब तब बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दें, भारत इस वर्ल्ड कप में एक बार भी नहीं हारा है। सभी भारतीयों को पूरी उम्मीद है कि इस बार का विश्व कप भारत के ही नाम होगा।

    Share:

    उत्तराखंड: टनल में 8 दिन से फंसे 41 मजदूर, निकालने के लिए अब पहाड़ के ऊपर से की जा रही ड्रिलिंग

    Sun Nov 19 , 2023
    उत्तरकाशी: उत्तरखांड में सिलक्यारा सुरंग हादसे के आठवें दिन रविवार को अधिकारियों ने उस पहाड़ी के ऊपर से एक ‘वर्टिकल होल’ बनाने के लिए ड्रिलिंग करनी शुरू कर दी हैं. अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग तक वैकल्पिक रास्ता रविवार दोपहर बाद तक तैयार कर दिया जाएगा और बीते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved