नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल (World Cup Final) मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. रविवार को होने वाले इस मुकाबले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश और दुनियाभर के 100 से अधिक वीवीआईपी गेस्ट शामिल होंगे. मुकाबले वाले दिन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तकरीबन 100 चार्टर्ड प्लेन के उतरने की संभावना है.फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई की ओर से भी विशेष तरह की तैयारी की गई है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने पहुंचने वाले जिन 100 से अधिक वीवीआईपी गेस्ट की सूची सामने आई है उसमें पीएम और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस और पूर्व जस्टिस के अलावा 8 से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. वहीं, विदेशी मेहमानों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल भी अहमदाबाद पहुंचेगा. मुकाबला देखने को लिए सिंगापुर, अमेरिका और यूएई के राजदूत भी स्टेडियम में नजर आएंगे.
उद्योगपति और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने परिवार के साथ भी मैच देखने पहुंचेंगी. वहीं, लक्ष्मी मित्तल भी अपने परिवार के साथ स्टेडियम में फाइनल मुकाबले का आनंद उठाते हुए दिखाई देंगे. अब बात बॉलीवुड की करें तो कई फिल्मे सितारे भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने फाइनल मुकाबले का गवाह बनेंगे. आरबीआई के गवर्नर भी स्टेडियम में मैच का आनंद उठाते हुए दिखेंगे.
भारत से शामिल होने वाले कुछ वीवीआईपी गेस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
असम, मेघालय समेत 8 राज्यों के मुख्यमंत्री
तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन
आरबीआई गवर्नर
नीता अंबानी (परिवार के साथ)
उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल (परिवार के साथ)
बॉलीवुड के कई अभिनेता
विदेशों से शामिल होने वाले वीवीआईपी गेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री
ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल
सिंगापुर, अमेरिका, यूएई के राजदूत
अन्य वीवीआईपी मेहमान
सुप्रीम कोर्ट से जस्टिस और पूर्व जस्टिस
गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस और पूर्व जस्टिस
अन्य राज्यों के न्यायालयों के न्यायाधीश
दरअसल, भारत क्रिकेट टीम 15 नवंबर को खेले गए वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड पर 70 रनों की जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकों का अर्धशतक पूरा किया था. दूसरी ओर से श्रेयर अय्यर ने भी विस्फोटक पारी खेलते हुए 70 गेंद में 105 रनों की पारी खेली थी. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 327 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी.
वहीं, वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी 49.4 ओवर में 212 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा. दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने सर्वाधिक 101 रनों की पारी खेली वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्राविस हेट ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved