• img-fluid

    विश्व कप: वनडे क्रिकेट में वापसी करने को तैयार बेन स्टोक्स

  • August 15, 2023

    लंदन (London)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के टेस्ट टीम के कप्तान (Test Team Captain) बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में वापसी करने के लिए तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक, इस साल अक्टूबर-नवबंर में होने वाले विश्व कप के लिए स्टोक्स 50 ओवर प्रारूप में फिर से खेलते हुए नजर आएंगे। इसके साथ-साथ यह खबर भी है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से बाहर हो सकते हैं।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स वनडे क्रिकेट में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर वापसी कर सकते हैं। वह इंग्लैंड की टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी के विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं। इंग्लिश टीम प्रबंधन उनके अनुभव का प्रयोग भारत में होने वाले आगामी विश्व कप में करना चाह रहा है। स्टोक्स को अपने घुटने की सर्जरी करानी है, जिसके चलते वह IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं।


    इंग्लैंड ने वनडे प्रारूप में अपना इकलौता विश्व कप 2019 में जीता था, जिसमें स्टोक्स की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले गए फाइनल में 84 रन बनाए थे। यह विश्व कप के फाइनल में रनों का पीछा करते हुए 5वां सबसे बड़ा स्कोर था। स्टोक्स ने उस विश्व कप में 11 मैचों में 66.42 की उम्दा औसत और 93.18 की स्ट्राइक रेट से 462 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल थे।

    स्टोक्स ने पिछले साल संन्यास लेने के बाद कहा था कि उन्हें क्रिकेट के तीनों प्रारूप खेलना मुश्किल हो गया है। वह अपने टेस्ट करियर को आगे ले जाना चाहते थे। उन्होंने व्यस्त शेड्यूल के कारण सिर्फ 31 साल की उम्र में ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बता दें कि स्टोक्स ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।

    स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2011 में खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 105 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 90 पारियों में उन्होंने 38.98 की औसत के साथ 2,924 रन बनाए हैं। 102 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 105 मैच में 42.39 की औसत से 74 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/61 का रहा है।

    Share:

    भारतीय टीम 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी टी-20 सीरीज

    Tue Aug 15 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। वेस्टइंडीज दौरे (West indies tour) पर हुई टी-20 सीरीज (T20 Series) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हार्दिक पांड्या (hardik pandya) के नेतृत्व में टीम अपने 5 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी। अब भारतीय टीम 18 अगस्त से आयरलैंड दौरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved