• img-fluid

    7 महीने बाद फिर World Cup, बदल जाएगी पूरी टीम इंडिया! रोहित शर्मा और विराट कोहली तो…

  • November 20, 2023

    नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है. भारत में खेले गए आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता. कंगारू टीम ने फाइनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया. 7 महीने बाद एक और वर्ल्ड कप खेला जाना है. आईसीसी की ओर से जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में कराया जा रहा है. वर्ल्ड कप 2023 में उतरने वाले कई खिलाड़ियों को इस आईसीसी टूर्नामेंट में शायद ही मौका मिले. कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा नवंबर 2022 के बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. यानी वे पिछले एक साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है. यानी वर्ल्ड कप में टीम नए कोच के साथ उतर सकती है.

    टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल सीरीज लगातार हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही है. ऐसे में उम्मीद है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम की कमान मिल सकती है. आईपीएल में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड अच्छा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल को शायद ही मौका मिले. उम्र को देखते हुए मोहम्मद शमी का भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना पक्का नहीं है. उन्हाेंने भी एक साल से कोई टी20 इंटरनेशनल का मैच नहीं खेला है. वर्ल्ड कप में राहुल बतौर विकेटकीपर राहुल को मौका मिला था. लेकिन टी20 में ईशान किशन से लेकर संजू सैमसन तक का रिकॉर्ड अच्छा है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में इन युवाओं का पलड़ा भारी है.

    5 खिलाड़ियों ने खेले 10 से अधिक मैच
    2023 में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो अर्शदीप सिंह टॉप पर हैं. उन्होंने सबसे सबसे अधिक 15 मैच खेले. इसके अलावा हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने 11-11 मैच खेले. युवा बैटर तिलक वर्मा को भी 10 मैच में मौका मिला. अन्य किसी खिलाड़ी ने 10 मैच में मौका नहीं दिया गया. टी20 टीम में बतौर ओपनर शुभमन गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है.


    नंबर-3 पर तिलक वर्मा की दावेदारी मजबूत
    तिलक वर्मा ने आईपीएल से लेकर टी20 इंटरनेशनल में नंबर-3 पर अच्छा प्रदर्शन किया है. नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. इस नंबर पर उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. नंबर-5 की रेस में हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. नंबर-6 और नंबर-7 की बात करें, तो बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को आजमाया जा सकता है. शिवम दुबे बतौर तेज गेंदबाज टीम के लिए अहम हाे सकते हैं. ऑलराउंडर की रेस में वॉशिंटन सुंदर भी हैं.

    श्रेयस अय्यर की भी जगह मुश्किल
    श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया और 2 शतक जड़े. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके लिए मिडिल ऑर्डर में जगह बनाना आसान नहीं रहने वाला. तिलक वर्मा और संजू सैमसन से उन्हें टक्कर मिल सकती है. बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है. इसके अलावा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. कुल मिलाकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाले 15 खिलाड़ियों की टीम से कई सीनियर खिलाड़ी बाहर किए जा सकते हैं.

    भारतीय ने एकमात्र बार टी20 का खिताब 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. तब युवा टीम टूर्नामेंट में उतरी थी. ऐसे में एक बार फिर वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है. भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.

    Share:

    पाकिस्तान के चुनाव में आतंकी की एंट्री, अब हाफिज सईद का बेटा लड़ेगा चुनाव

    Mon Nov 20 , 2023
    इस्लामाबाद: साल 2024 में पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में अब कुख्यात आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. तल्हा सईद को भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया है. तल्हा इस बार होने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved