नई दिल्ली (New Delhi)। अफगानिस्तान के स्पिनर्स (Afghanistan spinners) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के एक एडिशन में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का विश्व रिकॉर्ड (World record for bowling most overs) अपने नाम कर लिया है। भारत (India) में जारी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अफगानी स्पिनर्स ने कुल 268.5 ओवर गेंदबाजी की और टीम इंडिया के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को धवस्त किया।
भारत के स्पिनर्स ने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान कुल 251 ओवर गेंदबाजी की थी। वहीं मौजूदा वर्ल्ड कप की बात करें तो अफगानिस्तान के अलावा किसी अन्य टीम के स्पिनर 200 ओवर तक नहीं फेंक पाए हैं। बता दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान ने अपने शानदार वर्ल्ड कप 2023 अभियान का अंत हार के साथ किया। 9 में से 4 मैच जीतकर टीम 8 अंकों के साथ 6ठें पायदान पर रही।
अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने फेंके वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा ओवर
268.5 – अफगानिस्तान (2023)
251 – भारत (2011)
233.1 – श्रीलंका (2003)
223.2 – अफगानिस्तान (2019)
वहीं वर्ल्ड कप के इतिहास में एक पारी में 40 ओवर स्पिनर्स से करवाने वाली अफगानिस्तान पहली टीम बन गई है। जी हां, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने 40 ओवर गेंदबाजी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड यूएई के नाम था जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1996 वर्ल्ड कप में 39 ओवर स्पिनर्स से करवाए थे।
40 – अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, अहमदाबाद, 2023
39 – यूएई बनाम न्यूजीलैंड, फैसलाबाद, 1996
39 – जिम्बाब्वे बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद, 2011
कैसा रहा साउथ अफ्रीका वर्सेस अफगानिस्तान मैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने अज़मतुल्लाह उमरज़ई की 97 रनों की नाबाद पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में बोर्ड पर 244 रन लगाए। इस स्कोर का पिछा साउथ अफ्रीका ने 47.3 ओवर में 5 विकेट रहते कर लिया। एक समय पर अफगानि स्पिनर्स ने साउथ अफ्रीका पर शिकंजा कसा था, मगर अपने अनुभव को झोंकते हुए अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी में रासी वेन डर डुसें चमके जिन्होंने 76 रनों की नाबाद पारी खेली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved