नई दिल्ली (New Dehli)। इंडिया वर्सेस श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023)के 33वें मुकाबले के बाद टूर्नामेंट की पहली सेमीफाइनलिस्ट (semi-finalist)टीम का नाम साफ हो गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 में से 7 मुकाबले जीतकर ना सिर्फ पॉइंट्स टेबल (points table)में टॉप किया, बल्कि सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल किया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में गजब की फॉर्म में चल रही है। वानखड़े में ‘लंका दहन’ करने के बाद टीम के हौसले और बुलंद हैं। हालांकि अब टीम इंडिया की नजरें अगले दो और मुकाबलों में भी जीत दर्ज करने के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई होने वाली तीन टीमों पर भी होगी। साउथ अफ्रीका का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और पाकिस्तान भी दौड़ में शामिल है। आइए एक नजर डालते हैं वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल समीकरण पर-
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बना भारत
श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का अपना 7वां मुकाबला 302 रनों के बड़े अंतर से जीतने के बाद भारत ने पॉइंट्स टेबल में बादशाहत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। अधिकारिक रूप से टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करने के बाद भारत ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अब श्रीलंका को पटखनी दी। भारत के वर्ल्ड कप 2023 में दो मुकाबले, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ, बचे हैं। भारत इन दो मुकाबलों में अपनी सेमीफाइनल की तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगा।
बचे 3 स्पॉट के लिए साउथ अफ्रीका सबसे आगे
टेंबा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका की टीम भी इस वर्ल्ड कप में गजब की फॉर्म में चल रही है। इस टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ सिर्फ एक बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा, इसके अलावा अफ्रीकी टीम ने हर विपक्षी को नेस्तनाबूद किया है। साउथ अफ्रीका के 7 मैचों में 12 अंक हो गए हैं। उनके अगले दो मुकाबले भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ है। अगर इनमें से एक भी मैच वह जीत लेते हैं तो उन्हें सेमीफाइनल का टिकट आसानी से मिल जाएगा। वहीं अगर दोनों मैचों में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ता है तो मामला नेट रन रेट पर फंस सकता है।
ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच सकता है 14 अंकों तक
सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए 14 अंक एक मेजिकल नंबर है। इस नंबर तक पहुंचने वाली टीम को बिना किसी दिक्कत परेशानी के सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। टूर्नामेंट में शामिल 10 टीमों में भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी टीम है जो 14 अंक तक पहुंच सकती है। 6 मैचों में 8 अंकों के साथ पांच बार की यह चैंपियन टीम फिलहाल तीसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया के अगले तीन मैच इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ हैं। अगर यह तीनों ही मैच पैट कमिंस की टीम जीतती है तो उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता, मगर यहां से एक हार उन्हें नेट रन रेट के पचड़े में फंसा सकती है।
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के पास 12 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका
न्यूजीलैंड ने इस वर्ल्ड कप में तो शानदार आगाज किया था, मगर भारत के खिलाफ मिली हार और खिलाड़ियों की चोट ने टीम की लय बिगाड़ दी है। पिछले तीन मैच गंवाकर कीवी टीम ने अपनी मुश्किलें खुद बढ़ा ली है। न्यूजीलैंड 7 मैचों में 8 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। उनके अगले दो मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ है। अगर इन दोनों ही मैच में कीवी टीम को जीत मिलती है तो वह सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकती है, नहीं तो उनके लिए सेमीफाइनल की राह काफी कठिन हो जाएगी।
वहीं अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर हर किसी का दिल जीता है। पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में तीन मैच जीतने वाली यह टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 6ठें पायदान पर है। अफगानिस्तान ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहली बार खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है। उनके अगले तीन मैच नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैं। उनकी राह थोड़ी कठिन जरूर है, मगर अफगानी टीम कुछ उलटफेर करती है तो वह भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
पाकिस्तान भी रेस में शामिल
भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद लय गंवा चुकी बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम भी अब सेमीफाइनल की रेस में है। जी हां, हालांकि उनका सेमीफाइनल में पहुंचना या ना पहुंचना दूसरी टीमों पर भी निर्भर करेगा। पाकिस्तान के बचे दो मुकाबले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ है। टीम 7 मैचों में 6 अंकों के साथ पांचवे पायदान पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका मुकाबला क्वार्टर-फाइनल जैसा हो सकता है। अगर पाकिस्तान वहां जीतता है तो वह पूरी तरह से सेमीफाइनल की दौड़ में बना रहेगा क्योंकि न्यूजीलैंड एक हार के बाद 10 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगा और पाकिस्तान भी फिर अधिकतम इतने ही अंकों तक पहुंच सकता है। हालांकि पाकिस्तान के सामने आखिरी चुनौती इंग्लैंड की होगी। इंग्लैंड के लिए यह वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा है, मगर वह पाकिस्तान का खेल जरूर बिगाड़ सकता है। इसके अलावा पाकिस्तान को अफगानिस्तान की हार की भी दुआ करनी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved