• img-fluid

    World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह हराया

  • October 21, 2023

    नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023) में साउथ अफ्रीका (South Africa) अपनी बेहतरीन फॉर्म में है. टीम ने अपने चौथे मुकाबले में शनिवार (21 अक्टूबर) इंग्लैंड को 229 रनों के अंतर से बुरी तरह हराया है. यह वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी है. मैच में पहले अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया और 400 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. इसके बाद गेंदबाजों ने अपना जादू दिखाते हुए इंग्लैंड की टीम को 22 ओवरों में 9 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों से लड़ता हुआ नहीं दिखा.

    मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट गंवाकर 399 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. यह मुकाबला जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 400 रनों का टारगेट था. अफ्रीकी टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने 61 गेंदों में शतक पूरा किया. जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 85, रासी वैन डेर डुसेन ने 60, एडेन मार्करम ने 42 और मार्को जानसेन ने नाबाद 75 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने 3, जबकि पेसर गस एटकिंसन और स्पिनर आदिल राशिद ने 2 विकेट लिए.


    इंग्लैंड और अफ्रीका दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप में अपना एक-एक मुकाबला हार चुकी हैं. खास बात यह है कि यह दोनों ही टीमें उलटफेर का श‍िकार हुईं. इंग्लैंड अफगान‍िस्तान से हार गया वहीं साउथ अफ्रीका की टीम भी नीदरलैंड्स से हार गई. कप्तान टेम्बा बावुमा बीमारी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी अनुपस्थिति में अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम टीम की कप्तानी करेंगे. बावुमा के इंजर्ड होने की वजह से इस मैच में ओपनर बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को मौका मिला है.

    वहीं इस मैच में बेन स्टोक्स भी खेल रहे हैं. इंग्लैंड की टीम इस मैच में तीन बदलाव हुए हैं. अफगान‍िस्तान से हारने वाली इंग्लैंड की टीम में खेले तीन ख‍िलाड़‍ियों की जगह बेन स्टोक्स, डेव‍िड व‍िली, गस एटकिंसन का कमबैक हुआ. बेन स्टोक्स का वर्ल्ड कप में पहला मैच है. दक्ष‍िण अफ्रीका की ओर से पारी की शुरुआत करने के ल‍िए व‍िकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (4) और रीजा हेंड्रिक्स आए. डी कॉक ने रीस टॉपले की पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया. फिर दूसरी ही गेंद पर वो व‍िकेट के पीछे जोस बटलर को कैच थमा बैठे.

    हालांकि, DRS के बाद ही अंपायर कुमार धर्मसेना ने DRS के तहत उन्हें आउट द‍िया. इसके बाद रीजा हेंड्र‍िक्स और रासी वैन डेर डुसेन (60) ने 121 रनों की साझेदारी कर डाली, पर रासी 60 रन के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे. कुछ देर बाद ही 164 के स्कोर पर आद‍िल राश‍िद ने इंग्लैंड को तीसरी सफलता द‍िलाई और हेंड्र‍िक्स 85 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने 75 रनों गेंदों की पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े.

    Share:

    नई संसद से आईआईटी तक फैल रहा वास्तुशास्त्र

    Sun Oct 22 , 2023
    – आर.के. सिन्हा देश को मिली नई संसद की इमारत का निर्माण वास्तुशास्त्र के अनुसार होने से यह स्पष्ट है कि अब भारत में वास्तुशास्त्र के नियमों और निर्देशों के अनुसार ही बड़े भवनों से लेकर पार्कों तक का निर्माण होगा। वास्तुशास्त्र को आईआईटी जैसे अति महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों में भी स्वीकार्यता मिल रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved