नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) के पहले मैच में जीरो और फिर अगले ही मुकाबले में हीरो…रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ ऐसा ही काम कर दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बिना खाता खोलकर आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान (afghanistan) के खिलाफ शानदार शतक ठोक दिया. भारतीय कप्तान ने महज 63 गेंदों में सेंचुरी लगाई. अपने इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. बता दें रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. रोहित ने वर्ल्ड कप में 7वां शतक लगाया इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था.
रोहित शर्मा ने सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बड़े कमाल अंदाज में तोड़ा है. आपको बता दें रोहित ने महज 19 पारियों में 7 वर्ल्ड कप शतक ठोके. वहीं सचिन को 6 शतक बनाने में 44 पारियां लगी. रोहित शर्मा भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने महज 63 गेंदों में ये कारनामा किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था. जिन्होंने 72 गेंदों में शतक लगाया था.
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. हिटमैन ने इशान के साथ मिलकर 37 गेंदों में भारत को 50 रनों तक पहुंचा दिया. इसके बाद रोहित महज 30 गेंदों में अपने अर्धशतक तक पहुंच गए. बता दें पावरप्ले में टीम इंडिया ने 94 रन बना दिए, जिसमें रोहित का योगदान 76 रन था. ये भी भारत की ओर से रिकॉर्ड है. रोहित वनडे मैच के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved