नई दिल्ली (New Dehli)। पाकिस्तान (Pakistan)की टीम आखिरकार (Finally)वर्ल्ड कप 2023 में जीत की पटरी पर लौट आई है. लगातार 4 हार के बाद बाबर आजम (Babar Azam)की अगुआई में टीम ने टूर्नामेंट (Tournament)के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश पर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में नंबर-5 पर पहुंच गई है. टूर्नामेंट में उतर रही 10 में सिर्फ 4 ही टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिलना है. ऐसे में बचे हर मैच अब बेहद अहम रहने वाले हैं. पाकिस्तान की टीम अभी सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद उसके लिए 4 सुखद समीकरण बन रहे हैं. यह टीम इंडिया के लिए भी फायदे वाली बात है. आइए हम आपको इसका पूरा गणित बताते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के 32वें मैच में आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होनी है. पाकिस्तान की टीम यही उम्मीद लगाए बैठी होगी कि कीवी टीम यह मुकाबला हार जाए. न्यूजीलैंड ने अब तक खेले 6 में से 4 तो साउथ अफ्रीका ने 6 में से 5 मैच जीते हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी लग रहा है. ये आंकड़े बाबर आजम को राहत देने वाले हैं. पाकिस्तान के सेमीफाइनल की उम्मीद तभी पूरी हो सकती है, जबकि न्यूजीलैंड बचे 3 में से 2 मुकाबले हार गए. कीवी टीम को एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी उतरना है. यहां पाकिस्तान का पलड़ा भारी है.
पाकिस्तान के 7 मैच में 6 अंक
पाकिस्तान ने अब तक 7 मैच खेले हैं और 3 जीते हैं. उसके 6 अंक हैं. वहीं न्यूजीलैंड के 6 मैच में 8 अंक हैं. ऐसे में वह 2 मैच हार जाती है, तो वह भी अधिकतम 10 अंक तक ही पहुंच सकेगी. दूसरी ओर पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीत लेती है, तो वो भी 10 अंक तक पहुंच सकती है. न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका से भिड़ंना है. वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को देखें, तो पाकिस्तान का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी रहा है. दोनों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए हैं. कीवी टीम 2 ही जीत दर्ज कर सकी है. दूसरी ओर पाकिस्तान को 7 मैच में जीत मिली है. यह रिकॉर्ड भी पाकिस्तान को राहत देने वाला है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में अंतिम बार 2019 में भिड़े थे. बर्मिंघम में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से जीत मिली थी.
इंग्लैंड के खिलाफ भी रिकॉर्ड अच्छा
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के अपने अंतिम 2 मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं. न्यूजीलैंड से भिड़ंत 4 नवंबर को बेंगलुरु में होनी है. वहीं 11 नवंबर को पाक टीम कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा है. दोनों के बीच 10 मैच हुए हैं. पाकिस्तान को 5 तो इंग्लिश टीम को 4 मैच में जीत मिली है. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है. 2019 वर्ल्ड कप की बात करें, तो इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी. लेकिन राउंड रॉबिन के मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर 14 रन से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया भी चाहेगी कि न्यूजीलैंड की टीम नॉकआउट राउंड में ना पहुंचे. भले ही टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में कीवी टीम को हराया है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं है. दूसरी ओर भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड आज तक पाकिस्तान से नहीं हारी है और सभी 8 मैच जीते हैं.
2022 वर्ल्ड कप में भी की थी वापसी
पाकिस्तान की टीम बड़े टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए जानी जाती है. 2022 में हुआ टी20 वर्ल्ड कप सभी को याद है. पाकिस्तान को पहले मैच में भारतीय टीम से 4 विकेट से हार मिली. इसके बाद टीम जिम्बाब्वे से एक रन से हार गई थी. ऐसे में टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो गई थी. इसके बाद पाकिस्तान ने ग्रुप राउंड के अगले तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. यह चौथा संयोग भी बाबर की टीम के साथ है. पाक ने इस दौरान नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को मात दी थी. इसके बाद पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. हालांकि फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे में बाबर आजम और टीम को ऐसे की चमत्कार की उम्मीद फिर से होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved