• img-fluid

    World Cup 2023: टीम इंडिया के टॉप-6 में हों लेफ्ट हैंड दो बैटर, रवि शास्‍त्री बोले- कई युवा दावेदार

  • June 25, 2023

    नई दिल्‍ली: आईसीसी वर्ल्‍डकप 2023 का आयोजन इस वर्ष अक्‍टूबर-नवंबर माह में होगा. चूंकि इस अहम टूर्नामेंट की मेजबानी भारत ही कर रहा है, ऐसे में फैंस को टीम इंडिया से खास उम्‍मीदें हैं. टीम इंडिया, वर्ष 2011 में भारत, श्रीलंका और बांग्‍लादेश की संयुक्‍त मेजबानी में वर्ल्‍डकप चैंपियन बनी थी, प्रशंसक 12 साल बाद टीम से कुछ ऐसी ही उम्‍मीद लगाए हुए हैं. हालांकि यह आसान साबित नहीं होने वाला.

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final)ऑस्‍ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय टीम, आलोचकों के निशाने पर है. हालांकि यह सही है कि टेस्‍ट क्रिकेट का नेचर शॉर्टर फॉर्मेट से एकदम अलग है लेकिन टीम इंडिया को सही राह पकड़ने के लिए वर्ल्‍डकप के पहले के अपने मैचों में जोरदार प्रदर्शन कर अपने मनोबल को ऊंचाई पर पहुंचाना होगा.

    क्रिकेट में किसी भी टीम में बाएं हाथ के बैटर्स, विपक्षी बॉलर्स और फील्‍डर्स के लिए उलझन बनते हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोट के कारण क्रिकेट से बाहर हैं, ऐसे में भारतीय टीम में हाल में खब्‍बू खिलाड़ी के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan)और रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) ही खेलते हुए नजर आए हैं. वर्ष 1983 की वर्ल्‍ड चैंपियन टीम के सदस्‍य रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) इस अहम टूर्नामेंट में टीम इंडिया के शीर्ष-6 में कम एक कम दो बाएं हाथ के बैटर्स को देखना चाहते हैं.

    टीम इंडिया के पूर्व कोच शास्‍त्री ने द वीक से बातचीत में कहा, ‘आपको सही बेलैंस की ज़रूरत है.ओपनिंग नहीं, टॉप तीन और चार पर भी. मैं आदर्श रूप में टॉप-6 में कम से कम दो बाएं हाथ के बैटर्स को देखना चाहता हूं.’ ऐसे समय जब पंत चोट के कारण टीम में नहीं हैं आपके पास क्‍या विकल्‍प हैं, इस बारे में शास्‍त्री ने कहा,’आपके पास ईशान किशन हैं.


    इसके साथ ही बाएं हाथ के बैटर के रूप में आपके पास यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)और तिलक वर्मा (Tilak Varma)हैं, ऐसे कई लेफ्ट हैंडर जो इस समय किसी भी सीनियर खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं.’ शास्‍त्री ने वर्ल्‍डकप के मद्देनजर युवा और अनुभवी खिलाड़‍ियों का पूल बनाने की ज़रूरत पर जोर दिया.जहां रेड बॉल क्रिकेट में भारतीट टीम के प्रदर्शन पर उन्‍होंने चिंता जताई,वहीं व्‍हाइट बॉल क्रिकेट में देश में उपलब्‍ध मौजूदा टेलैंट को लेकर खुशी का इजहार किया.

    उन्‍होंने कहा,’कई युवा हैं. जायसवाल हैं,तिलक वर्मा हैं,नेहाल वढेरा हैं और साई सुदर्शन हैं, जिन्‍होंने IPL फ़ाइनल में अच्‍छा प्रदर्शन किया है.’ बॉलिंग डिपाटमेंट के बारे में कहा, ‘आपके पास कई अच्‍छे तेज़ गेंदबाज़ हैं. आपके पास मुकेश कुमार हैं, कुछ बॉलर्स के नाम मेरे दिमाग़ में नहीं आ रहे, लेकिन कम से कम चार से पांच ऐसे बॉलर हैं जो 135-140 किमी प्रति घंटा की गति से गेंद फेंकते हैं.’

    शास्‍त्री ने कहा,’व्‍हाइट बॉल में प्‍लेयर्स के कौशल से मैं चिंतित नहीं हूं लेकिन इन दिनों प्‍लेयर्स को चोट भी ज्‍यादा लग रही हैं. मैं हमेशा से 15 से 20 प्‍लेयर्स का पूल पसंद करता हूं. आपको हमेशा प्‍लान ‘बी’ और प्‍लान ‘सी’ के लिए तैयार रहना चाह‍िए.’ इंडीज दौर के लिए भारतीय टीम में शामिल संजू सैमसन के बारे भी उन्‍होंने खुलकर बात की.शास्‍त्री ने संजू की तुलना युवा रोहित शर्मा से की. उनका मानना है कि यह विकेटकीपर बैटर एैसा मैच विनर साबित हो सकता है जिसकी भारत तलाश कर रहा है.

    Share:

    Manipur Violence: महिलाओं की भीड़ के आगे मजबूर हुई सेना, 12 उग्रवादियों को छोड़ा; हथियार लेकर वापस लौटे

    Sun Jun 25 , 2023
    मणिपुर: मणिपुर में हिंसा प्रभावित इलाके में गश्त करते सेना के जवानमणिपुर में पिछले महीने से चली आ रही हिंसा अभी तक नहीं थमी है. हिंसा को कंट्रोल करने के लिए कई जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है. इटरनेट पर बैन है. सरकार शांति बहाली के लिए सेना को मोर्चे पर लगा रखी है. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved