img-fluid

World Cup 2023: KL राहुल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, जड़ा सबसे तेज शतक

November 12, 2023

नई दिल्ली: टीम इंडिया (team india) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने वर्ल्ड कप-2023 (World Cup-2023) में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली. राहुल ने 64 गेंदों में 102 रन बनाए. टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने इसके साथ कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राहुल वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 62 गेंदों में शतक पूरा किया. इससे पहले रोहित शर्मा ने इसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शतक जड़ा था.

केएल राहुल का इस वर्ल्ड कप में ये पहला शतक है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी. राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शतक बनाया. वह 94 गेंदों में 128 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी हुई. वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथे विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी है. राहुल और अय्यर की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए. नीदरलैंड को मैच जीतने के लिए 411 रन बनाने होंगे.


वर्ल्ड कप-2023 के लीग स्टेज का ये आखिरी मैच है. ये मुकाबला महज औपचारिकता भर है. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. उसके 16 अंक हैं और वो अजेय रही है. वो अगर ये मैच जीत जाती है तो लगातार 9 जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में उतरेगी. टीम इंडिया के बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में रहे हैं.

राहुल और अय्यर ने इस मैच में शतक जड़ा. वहीं रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाए थे. कोहली तो इस वर्ल्ड कप में दो शतक बना चुके हैं. उनके नाम इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन भी हो गए हैं. कोहली 9 मैचों में 594 रन बना चुके हैं. वहीं, रोहित शर्मा के 9 मैचों में 503 रन हैं. अय्यर के 9 मैचों में 421 और राहुल के इतने ही मैचों में 347 रन हैं.

Share:

Diwali 2023: महाकाल मंदिर में सबसे पहले दिवाली मनाई गई, भस्म आरती में जलाई गई फुलझड़ियां

Sun Nov 12 , 2023
उज्जैन। महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में आज सबसे पहले दिवाली मनाई गई। आज रूप चौदस के दिन (fourteenth day) सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का दिवाली पूजन (Diwali worship of Baba Mahakal) भी किया गया। आज भस्म आरती का समय भी करीब आधे घंटे तक बढ़ गया। इस दौरान फुलझड़ियां जलाकर आरती की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved