मुंबई (Mumbai)। विश्वकप 2023 (World Cup 2023 ) में टीम इंडिया (Team india) विजय रथ पर सवार है. न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है. भारत ने न सिर्फ न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर विश्वकप 2019 सेमीफाइनल की हार का बादला लिया. साथ ही न्यूजीलैंड को इस टूर्नामेंट में शिकस्त देनें वाली पहली टीम बन गई है.
आखिरकार 20 साल का सूखा हुआ खत्म…टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में जीत दर्ज कर आईसीसी इवेंट में चले आ रहे जीत के सूखे को आखिरकार खत्म कर दिया है। भारत ने इससे पहले 2003 में कीवी टीम को धूल चटाई थी, इसके बाद लगातार 5 बार आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। यह हार का दबाव इतना हो गया था कि भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनने लगा था, मगर रविवार रात रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की इस विनिंग स्ट्रीक को तोड़ वर्ल्ड कप 2023 में जीत का पंजा खोला। भारत अब इस टूर्नामेंट में एकमात्र टीम रह गई है जिसने अभी तक हार का मुंह नहीं देखा है।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान जब हार्दिक पांड्या चोटिल हुए थे तो भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ करोड़ों फैंस की धड़कने बढ़ गई थी। क्रिकेट पंडितों का कहना था कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया प्लेइंग 11 का बैलेंस खो देगी। हालांकि रोहित शर्मा एंड कंपनी को प्लेइंग 11 चुनने में थोड़ी दिक्कत तो हुई, मगर टीम ने अपना बैलेंस बनाए रखा। हार्दिक के उपलब्ध ना होने पर सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका मिला। शमी ने 5 विकेट हॉल लेकर अपनी काबलियत को एक बार फिर दुनिया को दिखाया। शमी ने बताया कि उनके पास कितना अनुभव है और उनकी गेंदबाजी में कितनी धार बाकी है। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद प्लेइंग 11 से शमी को बाहर करना मुश्किल होगा।
भारतीय टीम में इस वर्ल्ड कप में सबसे अच्छी चीज यह दिख रही है कि टीम दबाव में भी बिखर नहीं रही है। गेंदबाज कई बार शुरुआत में विकेट नहीं निकाल पाते तो मिडिल ओवर्स में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं। वहीं बड़ी पार्टनरशिप लगने के बाद भी टीम घबराती नहीं क्योंकि गेंदबाज दमदार वापसी करा रहे हैं। बल्लेबाजी का डिपार्टमेंट रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संभाला हुआ है और दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप-2 पर हैं। टीम इंडिया को ऐसे खेलता देख भारतीय फैंस का दिल भी गदगद हो रखा है।
वर्ल्ड कप 2023 के पहले 4 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत जरूर दर्ज की थी, मगर हर किसी को बड़े मुकाबले में लोअर मिडिल ऑर्डर का बिखरने का डर था। दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमाल की बल्लेबाजी के चलते लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल रहा था। मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के इस बॉक्स पर भी टिक मार्क लग गया। सूर्यकुमार यादव भले ही रन आउट हो गए हों, मगर रविंद्र जडेजा ने 44 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। अब सिर्फ हार्दिक पांड्या का इस वर्ल्ड कप में बैटिंग करना रह गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 साल से चले आ रहे मनोवैज्ञानिक दबाव को आखिरकार भारत ने 2023 में खत्म कर दिया है। 2003 के बाद आईसीसी इवेंट में भारत न्यूजीलैंड से नहीं जीता था, इसका दबाव खिलाड़ियों के बयान और उनके चहरों पर साफ देखने को मिलता था। मगर अब टीम इंडिया ने इस मनोवैज्ञानिक दबाव को खत्म कर जरूर राहत की सांस ली होगी। भारत ने पिछले 20 सालों में न्यूजीलैंड से 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2016 टी20 वर्ल्ड कप, 2019 वर्ल्ड कप, 2021 वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2021 टी20 वर्ल्ड कप में हारा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved