नई दिल्ली (New Delhi)। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) में 19 नवंबर को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मुकाबला खेला जाएगा। पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद (world champion australia ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में अब तक अपराजित रही टीम इंडिया से खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी। टीम इंडिया 20 साल पहले साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगी। साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 125 रनों से हराया था। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है।
वर्ल्ड कप 2003 में खिताब से चूक गई थी टीम इंडिया
दूसरी ओर टीम इंडिया वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार खिताब जीतने उतरेगी। टीम इंडिया ने बुधवार को वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल का टिकट कराया था। अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया साल 1983 वर्ल्ड कप और साल 2011 वर्ल्ड कप के इतिहास को दोहराने उतरेगी। बता दें कि साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में रिकी पोंटिंग के शानदार 140 रन ने टीम इंडिया को दूसरी बार खिताब जीतने से रोक दिया था। एक बार फिर फैंस की नजरें फाइनल में रोहित शर्मा और विराट कोहली से बेहतर प्रदर्शन करने की होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved