नई दिल्ली: वर्ल्ड कप-2023 (World Cup-2023) के 27वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हरा दिया (Australia beat New Zealand by 5 runs) है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala, Himachal Pradesh) में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 388 रन बनाए. जवाब में कीवी टीम 50 ओवर में 383 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार चौथी जीत है. 6 मैच में उसके 8 अंक हो गए हैं. वहीं न्यूजीलैंड की ये लगातार दूसरी हार है. उसके भी 6 मैचों में 8 अंक है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी कर रहे ट्रेविस हेड ने 67 गेंद में 109 रन की आक्रामक पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 10 ओवर में महज 37 रन देकर तीन विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट ने 77 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जिमी नीशम और रचिन रवींद्र की शानदार पारियों के बदौलत ही कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के करीब तक पहुंची. नीशम ने 39 गेंदों में 58 और रचिन रवींद्र ने 116 रनों की पारी खेली. डेरिल मिचेल ने 58 रन बनाए.
ट्रेविस हेड की आतिशी शतकीय पारी और डेविड वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 19.1 ओवर में 175 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 388 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. हाथ की अंगुली में फ्रेक्चर के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहे हेड ने 67 गेंद की पारी में 10 चौके और सात छक्के जड़े तो वहीं शानदार लय में चल रहे वार्नर ने 65 गेंद में 81 रन की तेजतर्रार पारी खेली.
वार्नर ने इस दौरान पांच चौके और छह छक्के लगाए. दोनों के बीच 117 गेंद में 175 रन की साझेदारी के बाद न्यूजीलैंड की टीम मैच में वापसी करने में सफल रही. हेड पारी की शुरुआत से ही वार्नर से ज्यादा आक्रामक थे. न्यूजीलैंड के गेंदबाज उनके सामने असहाय लग रहे थे. उनकी बल्लेबाजी को देख कर ऐसा नहीं लगा कि वह लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
कैमरून ग्रीन की जगह टीम में शामिल हेड को 70 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जीवनदान भी मिला. मिशेल सेंटनर ने उनका आसान कैच टपका दिया. इसके पांच रन के बाद रचिन रवींद्र की गेंद पर उनका तेज प्रहार ग्लेन फिलिप्स के हाथों से निकल गया. इन दो मौकों के अलावा हेड और वार्नर ने क्रीज का शानदार इस्तेमाल किया और मैदान के चारों ओर रन बनाए. दोनों ने आकाशीय शॉट लगाने के साथ बेहतरीन पुल, कट और डाइव लगाए. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी सही दिशा में गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने दिए. टीम का क्षेत्ररक्षण भी औसत रहा.
न्यूजीलैंड ने क्षेत्ररक्षण के दौरान पांच कैट टपकाए. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के चोटिल होने से उनकी परेशानी और बढ़ गई. फर्ग्यूसन को तीन ओवर में 38 रन लुटाने के बाद चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. वार्नर ने 28 तो हेड ने 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. एकदिवसीय में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 30 गेंद के अंदर अपना-अपना पचासा पूरा किया.
हेड और मिशेल मार्श ने इस साल मार्च में भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में यह कारनामा किया था. शुरुआती पावरप्ले (10 ओवर) में ऑस्ट्रेलिया ने 10 छक्के जड़ कर 118 रन बना लिए थे. फिलिप्स ने अपनी गेंद पर वार्नर का कैच पकड़ कर इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम कुछ हद तक वापसी करने में सफल रही. फिलिप्स, सेंटनर और रविंद्र की स्पिन गेंदबाजों की तिकड़ी ने रनों पर अंकुश लगाने के साथ लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए. फिलिप्स ने हेड को बोल्ड किया तो वहीं स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन भी जल्दी-जल्दी आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 74 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए.
ग्लेन मैक्सवेल (24 गेंद में 41), जोश इंग्लिस (28 गेंद में 38) और पैट कमिंस (14 गेंद में 37 रन) ने तेज बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचाए. इंग्लिस ने इस दौरान छठे विकेट के लिए मैक्सवेल के साथ 38 गेंद में 51 और सातवें विकेट के लिए कमिंस के साथ 22 गेंद में 62 रन की साझेदारी की. फिलिप्स ने इस मैच 10 ओवर में अहज 37 रन दिए और तीन विकेट चटकाए बोल्ट को भी तीन सफलता मिली लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 77 रन खर्च किए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved