• img-fluid

    World Cup 2023: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

  • October 31, 2023

    पुणे (Pune)। वनडे विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) के 30वें मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पूर्व विश्व चैम्पियन श्रीलंका (former world champion Sri Lanka) को सात विकेट ( defeated 7 wickets) से हरा दिया है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान (Afghanistan) के खाते में तीन जीत हो गई है, जिससे वो अंकतालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। खास बात यह है कि अपने तीन जीत में अफगान टीम ने तीन पूर्व चैम्पियन को मात दी है। श्रीलंका से पहले अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) को भी परास्त किया था।


    पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका की ओर से मिले 242 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 28 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरजाई ने सबसे अधिक 73 रन बनाए। जबकि कप्तान हस्मतुल्लाह शाहिदी ने 58, रहमात शाह ने 62 और इब्राहिम जादरान ने 39 की पारी खेली। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका को दो और कसुन रंजीता को एक विकेट मिला।

    इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 241 रन बनाए। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाजी पथुम निशंका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। उनके अलावा, कप्तान कुशल मेंडिल ने 39, समरविक्रमा ने 36, चरिथ असलंका ने 22 और एंजेलो मैथ्यूज ने 23 रन बनाए। आखिर के ओवरों में महीश तीक्ष्णा ने 29 रन की अहम पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए फजलाह फारूखी ने चार विकेट झटके। जबकि मुजिबुर रहमान ने दो और राशिद खान व ओमरजाई को एक-एक विकेट मिला।

    Share:

    एसईसीएल ने 2023-24 में बिजली संयंत्रों को 8.1 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की

    Tue Oct 31 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) (Coal India Limited (CIL)) की इकाई साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) (South Eastern Coalfields Limited (SECL)) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अबतक कोयला आधारित बिजली संयंत्रों (coal based power plants) को 8.1 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति (Supply of 81 million tonnes of coal) की है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved