नई दिल्ली (New Dehli) । श्रीलंका (Sri Lanka) ने गुरुवार रात गत चैंपियन इंग्लैंड (England)को 8 विकेट से धूल चटाकर उन्हें लगभग टूर्नामेंट (Tournament)से बाहर कर दिया है। इंग्लैंड की अब सेमीफाइनल (semi final)में पहुंचने की उम्मीदें काफी (Enough)कम रह गई है। उनका नाम उन 3 टीमों की सूची में शामिल हो गया है जो वर्ल्ड कप 2023 में अब अधिकतम 10 अंक तक ही पहुंच सकती है। इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना अब अगर-मगर पर टिका है क्योंकि अब उनका नसीब उनके हाथों में नहीं रह गया है। इंग्लैंड से पहले बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों का भी ऐसा हाल हो चुका है। यह तीनों ही टीमें वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में बॉटम-3 में हैं। अब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस में 7 टीमें रह गई है।
रातों-रात खराब खिलाड़ी… बटलर ने बताई इंग्लैंड की सबसे बड़ी गलती, मेंडिस ने सेमीफाइनल पर दिया तड़तड़ाता बयान
इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
– इंग्लैंड को सबसे पहले अपने बचे सभी मैच जीतने होंगे जिससे वह 10 अंकों तक पहुंच पाए। उनके अगले 4 मैच भारत, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से है।
– इसके अलावा उन्हें दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड को अगले 4 के 4 मुकाबलों में हार मिले ताकी वह 8 पॉइंट्स पर ही रुक जाए।
– भारत अपने चार में से तीन मैच जीते और इंग्लैंड से एक मात्र मैच हारे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका भारत के अलावा सभी टीमों को अगले 4 मुकाबलों में हराए। इससे भारत 16 और साउथ अफ्रीका 14 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में बने रहेंगे।
– ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को हराए, मगर अपने बाकी मैच हार जाए। वहीं अफगानिस्तान नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे। इससे ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान 8-8 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी।
– श्रीलंका न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराए, वहीं पाकिस्तान बांग्लादेश और न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करेंगे। इससे श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें भी अधिकतम 8-8 पॉइंट्स तक पहुंच पाएगी और इंग्लैंड 10 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 के बाद वीवीएस लक्ष्मण को मिलेगी ये अहम जिम्मेदारी, राहुल द्रविड़ को लेकर BCCI लेगा बड़ा फैसला
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस में 7 टीमें
वर्ल्ड कप का कारवां जिस रफ्तार में आगे बढ़ रहा है उसके अनुसार उन्हीं टीम का नसीब अपने हाथ है जो अधिकतम 12 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। इस सूची में भारत समेत कुल 7 टीमें हैं। भारत 10 पॉइंट्स के साथ टेबल के शीर्ष पर है। वहीं साउथ अफ्रीका व न्यूजीलैंड 8-8 अंक के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया 6 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।
टॉप-4 से बाहर श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की ऐसी टीमें है जो अधिकतम 12 अंक तक पहुंच सकती है। यहां से एक हार इन तीनों टीमों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved