• img-fluid

    दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी

  • October 18, 2020


    नई दिल्ली । दिल्ली की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (sports university) बाहरी दिल्ली स्थित मुंडका गांव में प्रस्तावित की गई है. दिल्ली विधानसभा ने पिछले साल ही दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी विधेयक पारित कर दिया था. कोरोना संकट के कारण यह काम बाधित हुआ है, लेकिन अब इस दिशा में दिल्ली सरकार तेजी से आगे बढ़ना चाहती है.

    इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  यहां प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने कहा, “दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खेल की दुनिया में देश का नाम रौशन करेगी. हम अपने युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं एवं प्रशिक्षण प्रदान करें. अगर हमने ऐसा कर दिखाया तो हमारी खेल प्रतिभाएं भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक मेडल लाकर देश का नाम रौशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.”

    सिसोदिया ने कहा, “हमारी कोशिश है कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण और सुविधाओं का स्तर इतना उन्नत हो ताकि अच्छी से अच्छी खेल प्रतिभाएं भी इसमें आकर अपना विकास कर सकें. एक बार यह सपना साकार होते ही आगामी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक गोल्ड मेडल लाने में भारत को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पाएगी.”

    गौरतलब है कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का उद्देश्य खेल के साथ ही स्वास्थ्य और व्यायाम इत्यादि के क्षेत्र में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, रिसर्च और एकेडमिक्स को बढ़ावा देना है. राज्य सरकार स्पोर्ट्स के शिक्षण प्रशिक्षण को मल्टी डिसिप्लिनरी बनाना चाहती है, ताकि स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स को रोजगार के विस्तृत अवसर मिल सकें. सरकार विश्वविद्यालय खेलों को लोकप्रिय बनाते हुए इसके माध्यम से जन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी.

    Share:

    अमित शाह बोले-हमारे एक इंच हिस्से पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता

    Sun Oct 18 , 2020
    नई दिल्ली।  LAC पर चीन के साथ गतिरोध जारी है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार देश की एक-एक इंच जमीन बचाने के लिए पूरी तरह सजग है और कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार चीन में लद्दाख के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved