img-fluid

विश्व चैंपियनशिप : सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत, भारत के लिए पक्का किया पदक

December 18, 2021

मैड्रिड। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत (Indian star badminton player Kidambi Srikanth) ने शुक्रवार को ह्यूएलवा में चल रहे बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप (BWF World Championship) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने डच शटलर मार्क कैलजॉव को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


दुनिया के पूर्व नंबर एक भारतीय श्रीकांत ने महज 26 मिनट तक चले मुकाबले में कैलजॉव को 21-8, 21-7 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ, किदांबी श्रीकांत ने 2021 विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला पदक भी पक्का कर दिया। यह विश्व चैंपियनशिप में पुरुष एकल वर्ग में भारत का तीसरा पदक भी है।

इससे पहले दिन में, गत चैंपियन पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में ताई त्ज़ु यिंग के खिलाफ सीधे गेम में हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

ताई जू यिंग ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को 21-17, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पीवी सिंधु और त्ज़ु यिंग के बीच यह 20वां मुकाबला था। त्ज़ु यिंग का दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु के खिलाफ 15-5 का रिकॉर्ड हो गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

हार के झटकों से उबरना होगा चेन्नइयन और ओड़िसा का लक्ष्य

Sat Dec 18 , 2021
गोवा। पिछले मैच में मिली दिल तोड़ देने वाली हार के बाद चेन्नइयन एफसी और ओडिशा एफसी (Chennaiyin FC and Odisha FC) शनिवार को वापसी करने के इरादे से वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में उतरेगी, जब ये दोनों टीमें हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 (Hero Indian Super League (ISL) 2021-22) में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved