img-fluid

World Championship: पीवी सिंधु 10 साल में पहली बार नहीं लेंगी हिस्सा, लक्ष्य-प्रणय से गोल्ड की उम्मीद

August 21, 2022


टोक्यो: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु चोटिल होने के कारण पिछले एक दशक में पहली बार बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएगी. उनकी अनुपस्थिति में सोमवार (22 अगस्त) से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट भारत का दारोमदार युवा लक्ष्य सेन और एच एच प्रणय पर होगा. सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप में 5 मेडल जीते हैं जिनमें 2019 में जीता गया गोल्ड भी शामिल है. कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने खिताबी अभियान के दौरान वह चोटिल हो गई थी जिसके कारण उन्हें इस चैंपियनशिप से उन्हें हटना पड़ा. सिंधु का टखना चोटिल है.

ऐसी स्थिति में इस टूर्नामेंट में भारत का अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखने का दारोमदार युवा लक्ष्य के अलावा अनुभवी प्रणय और किदांबी श्रीकांत पर आ गया है. भारत ने 2011 के बाद इस चैंपियनशिप में हमेशा पदक जीता है. पिछले साल श्रीकांत ने जहां सिल्वर मेडल जीता था वहीं लक्ष्य ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे थे लेकिन इस साल मुकाबला अधिक कड़ा नजर आता है. वर्ष 2021 में जापान के केंटो मोमोटा तथा जोनाथन क्रिस्टी और एंथोनी गिंटिंग की इंडोनेशियाई जोड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन इस बार किसी खिलाड़ी ने नाम वापस नहीं लिया है.

इसके साथ ही भारत के पुरुष खिलाड़ियों से उम्मीदें काफी की जा रही हैं क्योंकि हाल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद लक्ष्य का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और वह विश्व चैंपियनशिप में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे. यह 20 वर्षीय खिलाड़ी डेनमार्क के दिग्गज हैंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.


भारत के तीनों पुरुष खिलाड़ी एक ही क्वार्टर में है और ऐसे में उनका आमना सामना हो सकता है. 9वीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य तीसरे दौर में प्रणय से भिड़ सकते हैं. प्रणय को इससे पहले दूसरे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त मोमोटा को हराना होगा. प्रणय ने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखी है. वह तीन बार सेमीफाइनल और एक बार फाइनल में पहुंचे और उनसे इसी तरह के प्रदर्शन को बरकरार रखने की उम्मीद की जा रही है.

श्रीकांत को 12वीं वरीयता दी गई है और वह भी लक्ष्य और प्रणय की तरह अच्छी फॉर्म में है. कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता लेकिन आयरलैंड के नाट गुयेन और चीन के झाओ जून पेंग जैसे खिलाड़ियों को हराने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. यदि श्रीकांत शुरुआती बाधाओं को पार कर लेते हैं तो क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला दुनिया के पांचवें नंबर के मलेशियाई ली जिया जिया से हो सकता है.

इनके अलावा पुरुष युगल में चिराग सेठी और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. इस भारतीय जोड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. विश्व में सातवें नंबर की इस भारतीय जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली है. दूसरे दौर में उनका मुकाबला मलेशिया के गोह वी शेम और टैन वी किओंग की 13वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से हो सकता है.

साइना नेहवाल भी ला सकती हैं पदक
इनके अलावा साइना नेहवाल पर भी निगाहें टिकी रहेंगी जो हाल में कम चर्चा में रही है. साइना ने विश्व चैंपियनशिप में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है लेकिन यहां उन्हें पदक जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. साइना पहले दौर में हांगकांग की चेउंग नगन यी से भिड़ेगी. महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी तथा गायत्री गोपीचंद और त्रेसा जॉली भी अपनी चुनौती पेश करेंगी.

Share:

कम दाम में 400Mbps तक की नेट स्पीड, इस कंपनी ने लॉन्च किया नया प्लान

Sun Aug 21 , 2022
नई दिल्ली: क्या आप भी स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं? ऐसे में आप हाई-स्पीड वाला इंटरनेट प्लान की तलाश करते हैं. लेकिन, इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने होते हैं. अब इसका सॉल्यूशन लेकर एक ब्रॉडबैंड कंपनी लेकर आई है. ब्रॉडबैंड कंपनी Excitel ने यूजर्स के लिए सस्ते हाई-स्पीड प्लान्स लॉन्च किए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved