नई दिल्ली (New Delhi)। 13 साल बाद टी-20 में विश्व विजेता (World champion in -20)बनकर रोहित शर्मा ब्रिगेड (Rohit Sharma Brigade)घर लौट रहे हैं। वेस्ट इंडीज के बाराबाडोस(Barbados of the West Indies) में भारी तूफान (huge storm)और बारिश के कारण टीम इंडिया (Team India)होटल में फंसी थी। गुरुवार सुबह टीम इंडिया भारत पहुंच जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम की एक झलक पाने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने की खुशी में मुंबई में रोड शो निकाला जाएगा और जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए फैंस की भारी-भरकर भीड़ आने की उम्मीद जताई जा रही है। मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस का कहना है रोड शो के चलते मरीन ड्राइव पर शाम को यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई जुलूस में भाग लेना चाहता है तो शाम साढ़े चार बजे से पहले पहुंचे और वानखेड़े स्टेडियम में शाम 6 बजे से पहले पहुंच जाए।
एयर इंडिया के विशेष विमान पर सवार होकर टीम इंडिया सुबह साढ़े 6 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे उनकी पीएम मोदी से मुलाकात तय है। इसके बाद वे मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां मरीन ड्राइव पर विजयी जुलूस और फिर वानखेड़े स्टेडियम में जश्न का कार्यक्रम तय है। टीम इंडिया ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफा फाइनल मुकाबले में 7 रनों से जीत दर्ज कर दूसरी बार टी-20 खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। टीम इंडिया के घर लौटने का इंतजार फैन बेसब्री से कर रहे हैं।
मुंबई पुलिस ने बुधवार देर शाम मरीन ड्राइव के आसपास यातायात प्रतिबंध जारी किए और गुरुवार को शहर में टीम इंडिया के जश्न मनाने वाले रोड शो से पहले एडवाइजरी जारी की। पुलिस ने कहा कि टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 की विजेता टीम इंडिया मुंबई आ रही है और 4 जुलाई को मरीन ड्राइव पर भारतीय क्रिकेट टीम का जश्न मनाने के लिए जुलूस निकाला जाएगा, जिसके लिए मरीन ड्राइव पर भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। पुलिस ने कहा, “आगंतुकों से अनुरोध है कि वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।”
मुंबई पुलिस एडवाइजरी
मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन 1 प्रवीण मुंडे ने वीडियो संदेश में कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर गुरुवार को मुंबई पहुंच रही है। खुली बस में विजय जुलूस निकाला जा रहा है। यह नरीमन प्वाइंट और वानखेड़े स्टेडियम के बीच मरीन ड्राइव पर शाम 5-7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यदि आप जुलूस में शामिल होना चाहते हैं, तो कृपया शाम 4:30 बजे से पहले पहुंचें और सड़क पर नहीं, बल्कि सैरगाह की तरफ इकट्ठा हों। यदि आप वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे वाले कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि आप शाम 6 बजे से पहले स्टेडियम पहुंच जाएं और बैठ जाएं। ट्रैफिक से बचने के लिए कृपया सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का प्रयास करें।”
कई रूट डायवर्ट
मुंबई पुलिस द्वारा जारी एक यातायात अधिसूचना में कहा गया है कि निर्देशों के अनुसार, 4 जुलाई के लिए सड़कों पर पार्किंग प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने बताया कि कोस्टल रोड की दोनों सीमाएं यातायात के लिए खुली रहेंगी। कोस्टल रोड से पहले और बाद के यातायात को प्रिंसेस स्ट्रीट ब्रिज/मेघदूत ब्रिज से डायवर्ट किया जाएगा। मुंबई पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दक्षिण मुंबई में सात रोड पर वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा ताकि किसी भी तरह के ट्रैफिक जाम को रोका जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved