img-fluid

Womens World Cup: 18 गेंद में 9 रन नहीं बना पाई वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड टीम, वेस्टइंडीज ने छीनी जीत, रचा इतिहास

March 09, 2022


डेस्क: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Womens World Cup 2022) में वेस्टइंडीज का चौंकाने वाला प्रदर्शन जारी है. वेस्टइंडीज ने पहले न्यूजीलैंड को हराया और अब बुधवार को उसने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ((West Indies Women vs England Women)) से भी जीत छीन ली. इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए महज 226 रन चाहिए थे लेकिन वो 47.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. आखिरी ओवर में इंग्लैंड बिल्कुल जीत के मुहाने पर खड़ी थी लेकिन वेस्टइंडीज ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर उसकी उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया.

वेस्टइंडीज ने अंतिम ओवर में बेहद ही दबाव भरे लम्हों में कमाल का खेल दिखाया और खेल को पूरी तरह पलट दिया. गजब की बात ये है कि इंग्लैंड को अंतिम 18 गेंदों पर महज 9 रन चाहिए थे और उसके हाथ में 2 विकेट बाकी थे. सोफी एक्लेस्टोन और केस क्रॉस की जोड़ी क्रीज पर थी लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज ने बाजी मारी. आखिर 48वें ओवर में ऐसा क्या हो गया कि इंग्लैंड अचानक जीता हुआ मैच हार गया.

48वें ओवर का रोमांच
इंग्लैंड की टीम को 3 ओवर में 9 रन चाहिए थे और उसके दो विकेट बचे हुए थे. बड़ी बात ये थी कि एक्लेस्टोन 32 और केट क्रॉस 27 रन पर नाबाद थीं. वेस्टइंडीज ने ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद को गेंद सौंपी. इंग्लैंड की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन 48वें ओवर में अचानक बाजी पूरी तरह पलट गई.


48वां ओवर, पहली गेंद- अनीसा मोहम्मद की पहली गेंद पर एक्लेस्टोन स्ट्राइक पर थी. उन्होंने तेज शॉट खेला जो कि अनीसा मोहम्मद के सीधे हाथों में गया. ये कैच था लेकिन अनीसा मोहम्मद गेंद नहीं लपक पाईं. हालांकि गेंद उनकी उंगलियों पर लगकर विकेट पर जा लगी. नॉन स्ट्राइक पर खड़ीं केट क्रॉस क्रीज से बाहर थी और उन्हें रन आउट करार दिया गया.

48वां ओवर, दूसरी गेंद- आखिरी विकेट बचा था और इसके बावजूद एक्लेस्टोन ने एक रन लेकर स्ट्राइक बदल दी. आखिरी बल्लेबाज आन्या शर्बसोल स्ट्राइक पर आ गईं.

48वां ओवर, तीसरी गेंद- अनीसा मोहम्मद की गेंद को शर्बसोल ने रोक दिया और इसपर कोई रन नहीं बना.

48वां ओवर, चौथी गेंद- अनीसा मोहम्मद ने चौथी गेंद पर शर्बसोल को बोल्ड कर दिया. शर्बसोल ने आगे बढ़कर गेंद खेलने की कोशिश की लेकिन ये उनकी गलती थी. गेंद यॉर्क हो गई और वो बोल्ड हो गईं. इस तरह वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबला 7 रनों से जीत लिया.

Share:

यामी गौतम का वीडियो वायरल, शॉर्ट ड्रेस में अनकंफर्टेबल दिखीं एक्ट्रेस

Wed Mar 9 , 2022
नई दिल्ली. यामी गौतम (Yami Gautam) ने हाल ही में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. एक्ट्रेस की हाल ही में ‘ए थर्सडे’ रिलीज हुई, जिसमें यामी का रूप देख लोग दंग रह गए. एक बार फिर एक्ट्रेस खबरों में आ गईं, लेकिन इस बार वो अपने आउटफिट की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved