जोधपुर। वर्ल्ड सीमेंट एसोसिएशन (डब्ल्यूसीए) ने अफ्रीका की कंपनी पीपीसी के सीईओ रोलाण्ड वैन विंन्जेन और भारत की डालमिया सीमेंट (भारत) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ जोधपुर निवासी महेंद्र सिंघी को एसोसिएशन के निदेशक मंडल में शामिल किया है।
एसोसिएशन के निदेशक मंडल में की गई दो नई डब्ल्यूसीए नियुक्तियों में से एक नाम पीपीसी के सीईओ रोलाण्ड वैन विंन्जेन का भी है।
डब्ल्यूसीए जनरल असेंबली की आयोजित बैठक में इन नियुक्तियों के लिए सहमति दी गई थी। डब्ल्यूसीए के भीतर निदेशक मंडल की एक महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि यह एसोसिएशन के उद्देश्यों और रणनीति को लागू करता है और साथ ही संगठन और उसकी गतिविधियों की प्रोफेशनल तौर पर देखभाल करता है। बोर्ड के सदस्य यह सुनिश्चित करने के लिए भी जिम्मेदार हैं कि सदस्यों के हितों का सभी स्तरों पर प्रतिनिधित्व जारी रहे।
डालमिया सीमेंट (भारत) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ महेंद्र सिंघी ने कहा, ‘‘डब्ल्यूसीए के निदेशक के रूप में इस सम्मानित बोर्ड में चुना जाना मेरे लिए बेहद खुशी और सम्मान की बात है। सीमेंट का इस्तेमाल कम करना हालांकि एक मुश्किल काम है, लेकिन हम लोगों के सामने यही सबसे बड़ी चुनौती है कि हम इस काम को कैसे संभव बनाएं। आज के दौर में डीकार्बनाइजेसन सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर करते हुए अपने आप से यह सवाल करना होगा कि इस चुनौती से निपटने और सीमेंट को ग्रे रंग से हरे रंग में बदलने के लिए हम क्या कर सकते हैं। इन सभी प्रयासों के लिए नॉलेज पार्टनरशिप की आवश्यकता है, और डब्ल्यूसीए जलवायु संरक्षण और सस्टेनबिलिटी की दिशा में अपने प्रयासों के माध्यम से इस महत्वपूर्ण लक्ष्य को स्पष्ट रूप से साझा कर दिया है। निश्चित तौर पर साथ मिलकर हम उद्योग के पर्यावरण संबंधी प्रदर्शन को बेहतर बनाने में एक-दूसरे की मदद करेंगे।‘‘
महेंद्र सिंघी ने पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से भारत के सीमेंट क्षेत्र की वृद्धि और विकास में केंद्रीय भूमिका निभाई है। वे मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के तौर पर डालमिया सीमेंट (भारत) की अगुवाई करते हैं, जो कि एक भारत की एक प्रमुख सीमेंट कंपनी है, जिसे वैश्विक रूप से सीमेंट परिचालन के सबसे कम कार्बन फुटप्रिंट के लिए पहचाना जाता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved