इंदौर। भारत में कैंसर (Cancer) बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार (Minister of State for Health Dr. Bharti Pawar) ने पिछले साल लोकसभा में बताया था कि राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के मुताबिक, 2020 में करीब 14 लाख लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। कैंसर के मरीजों की संख्या में हर साल 12.8% की बढ़ोतरी हो रही है। एक अनुमान के मुताबिक, 2025 में ये बीमारी 15 करोड़ 69 लाख 793 की जिंदगी लील लेगी। उन्होंने बताया कि कैंसर जांच केंद्रों के जरिए ओरल कैंसर के 16 करोड़, ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) के 8 करोड़ और सर्वाइकल कैंसर के 5.53 करोड़ मामले सामने आए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पुरुष सबसे ज्यादा मुंह और फेफड़ों के कैंसर (mouth and lung cancer) का शिकार होते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह धूम्रपान और तंबाकू का सेवन है। वहीं, महिलाएं सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) का शिकार होती हैं। सामान्य भाषा में कैंसर दरअसल शरीर की कोशिकाओं की अचानक वृद्धि होना है। जब शरीर के किसी अंग की कोशिकाओं में असामान्य रूप से बढऩे लगती हैं और इसके प्रभाव से अंग खराब होने लगते हैं, तो इसे कैंसर कहा जाता है।
डराने वाले हैं WHO के आंकड़े
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, वर्तमान में दुनिया के 20% कैंसर मरीज भारत से हैं। इस बीमारी के कारण हर साल 75 हजार लोगों की मौत होती है। कई मामलों में मरीज इलाज नहीं करा पाते। लिहाजा बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी को शुरुआती चरण को नहीं पहचान पाते।
कैंसर पैदा करने वाले फैक्टर
डॉक्टर्स के मुताबिक, भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इस बीमारी के बढ़ने की वजह गलत खानपान, लाइफस्टाइल, स्मोकिंग-ड्रिंकिंग (धूम्रपान-शराब), प्रदूषण, पेस्टीसाइड्स (कीटनाशक) और केमिकल से संक्रमित भोजन का सेवन जैसे फैक्टर्स शामिल हैं। कैंसर बढ़ने की प्रमुख वजहों में ह्यूमन पेपिलोमावायरस इंफेक्शन (HPV), हैपेटाइटिस बी और सी जैसी संक्रमण वाली बीमारियां शामिल हैं। ये लिवर, ब्रेस्ट और सर्वाइकल और मुंह के कैंसरों की वजह बनती हैं। मोटापा कम से कम 13 अलग-अलग प्रकार के कैंसर के जोखिम को बढ़ाने के लिए जाना जाता है, जिनमें रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) के बाद का ब्रेस्ट कैंसर, कोलोरेक्टल, किडनी, गाल ब्लैडर, एंडोमेट्रियल कैंसर, थायरॉयड, लिवर, इंटेस्टाइन का मल्टीपल माइलोमा और एडेनोकार्सिनोमा शामिल हैं। इसलिए मौजूद समय में मोटापे से दूर रहना और एक हेल्दी बॉडी वेट रखने को प्रायोरिटी पर रखना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved