• img-fluid

    World Boxing Qualification Tournament: नौ सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे शिव थापा

  • March 03, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए पहला विश्व मुक्केबाजी क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट (First World Boxing Qualification Tournament) रविवार को इटली के बस्टो अर्सिज़ियो (Busto Arsizio, Italy) में शुरू होने वाला है, जिसमें दो बार के ओलंपियन शिव थापा के नेतृत्व में भारत का नौ सदस्यीय दल हिस्सा लेगा।

    ओलंपिक्स डॉट कॉम के मुताबिक, शिवा 63.5 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेंगे।


    प्रत्येक देश ओलंपिक के लिए प्रति भार वर्ग में अधिकतम एक कोटा सुरक्षित कर सकता है। भारत, जिसने पिछले साल हांगझू में एशियाई खेलों में चार कोटा हासिल किए थे, इटली में नौ और कोटा हासिल कर सकता है।

    देश मुक्केबाजों को केवल उस भार वर्ग का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेज सकते हैं जिसमें उन्होंने अभी तक कोटा हासिल नहीं किया है।

    थापा के साथ, टीम में सात पुरुष और दो महिलाएं हैं, जिनमें 2023 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक भोरिया और निशांत देव शामिल हैं। मौजूदा राष्ट्रीय स्तर के चैंपियन लक्ष्य चाहर और संजीत कुमार को भी टीम में जगह मिली है।

    2022 राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन लेम्बोरिया और युवा विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो महिलाओं की प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

    पिछले साल एशियाई खेलों में महिला मुक्केबाज निकहत ज़रीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), परवीन हुडा (57 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने कोटा हासिल किया था।

    इटली में कुल 49 कोटा दांव पर होंगे, जिसमें 13 भार वर्गों में पुरुषों के लिए 28 और महिलाओं के लिए 21 कोटा होंगे। प्रति वजन प्रभाग, महिलाओं के 57 किग्रा (दो कोटा) और महिलाओं के 60 किग्रा (तीन कोटा) को छोड़कर, अधिकतम चार कोटा उपलब्ध होंगे।

    अधिक कोटा देने के लिए दूसरा विश्व क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट 26 मई से 2 जून तक बैंकॉक में आयोजित किया जाएगा।

    विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट 2024 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-

    दीपक भोरिया (पुरुष 51 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (पुरुष 57 किग्रा), शिव थापा (पुरुष 63.5 किग्रा), निशांत देव (पुरुष 71 किग्रा), लक्ष्य चाहर (पुरुष 80 किग्रा), संजीत कुमार (पुरुष 92 किग्रा), नरेंद्र बेरवाल (पुरुष 92 किग्रा) , जैस्मीन लेम्बोरिया (महिला 60 किग्रा), अंकुशिता बोरो (महिला 66 किग्रा)।

    Share:

    सरकार की सख्ती का असर, गूगल प्ले स्टोर में लौटे शादी डॉट कॉम समेत सभी ऐप

    Sun Mar 3 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। गूगल (Google) ने अपने प्ले स्टोर (Play Store) से कुछ भारतीय ऐप्स (Some Indian apps) को हटाने का फैसला वापस ले लिया है। गूगल (Google) के इस फैसले का पहले स्टार्टअप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और फाउंडर ने विरोध किया और केंद्र सरकार (Central government) ने भी सख्त ऐतराज जताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved