img-fluid

World Boxing Championship: वर्ल्ड चैंपियन बनीं भारत की नीतू घंघास, जीता गोल्ड

March 25, 2023

नई दिल्ली: भारत की नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) ने कमाल कर दिया. वो 48 किग्रा वेट कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन (world champion) बन गई हैं. उन्होंने मंगोलिया (mongolia) की मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में 5- 0 से हराया. इसी के साथ वो वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज (Indian boxer) बन गई हैं. इससे पहले एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी, लेखा केसी, निखत जरीन ये कमाल कर चुकी हैं. भारतीय मुक्केबाज ने सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की अलुआ बल्किबेकोवा को 5-2 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी.


फाइनल मुकाबले की बात करें तो पहले राउंड के शुरुआत में मंगोलिया की मुक्केबाज ने नीतू पर दबाव बनाने की कोशिश की, मगर भारतीय मुक्केबाज ने भी अपने पंच का दिखाया और वापसी करने में ज्यादा देर नहीं लगाई. नीतू ने विपक्षी मुक्केबाज को गलती करने पर मजबूर किया. पहले राउंड की बात करें तो आखिरी के 15 सेकेंड में तो भारतीय मुक्केबाज ने और अधिक आक्रामक हो गई थी. पहला राउंड नीतू के नाम रहा.

Share:

भारत में 24 घंटों में कोरोना के 1590 नए मामले सामने आए और छह मौतें हुईं

Sat Mar 25 , 2023
नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार (According to the Union Ministry of Health) 24 घंटों में भारत में (In India in 24 Hours) कोरोना के 1590 नए मामले (1590 New Cases of Corona) सामने आए (Were Reported) और छह मौतें हुईं (There were Six Deaths) । छह मौतों में से तीन महाराष्ट्र से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved