img-fluid

वर्ल्ड बैंक का अनुमान, पाकिस्तान में बाढ़ से हुआ 40 अरब डॉलर का नुकसान

October 19, 2022

इस्लामाबाद: पाकिस्तान का कहना है कि विश्व बैंक ने इस गर्मी में आई भीषण बाढ़ से दक्षिण एशियाई देश में 40 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान जताया है. यह आंकड़ा पाकिस्तानी सरकार के पहले के अनुमान से 10 अरब डॉलर अधिक है. पाकिस्तान इस समय नकदी संकट के चलते गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है.

जून के मध्य में भारी बारिश से वहां भीषण बाढ़ आ गई और एक समय में देश का एक तिहाई हिस्सा जलमग्न हो गया. विश्व बैंक का ताजा आकलन राजधानी इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और जलवायु परिवर्तन पर विशेषज्ञों के बीच हुई बैठक के दौरान आया. नए अनुमान पर विश्व बैंक की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है.


बाढ़ में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत
विशेषज्ञों का कहना है कि बाढ़ के कारण जून के मध्य से 1,719 लोग मारे गए हैं और 3.3 करोड़ प्रभावित हुए. पानी ने 20 लाख घरों को क्षतिग्रस्त या बहा दिया है. शरीफ सरकार ने पिछले महीने बाढ़ से 30 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान जताया था, लेकिन साथ ही कहा था कि यह आंकड़ा इससे अधिक भी हो सकता है.

विश्व बैंक सहित अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों और ऋण देने वाली संस्थाओं की मदद से नुकसान की रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान की सहायता के लिए अपनी अपील को शुरुआती 16 करोड़ डॉलर से 5 गुना बढ़ाकर 81.6 करोड़ डॉलर कर दिया है.

Share:

डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया पीएम नरेंद्र मोदी ने - डीसा की आधारशिला भी रखी

Wed Oct 19 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को गुजरात के गांधी नगर में (In Gandhi Nagar, Gujarat) डिफेंस एक्सपो (Defense Expo) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । इस दौरान पीएम मोदी ने 52 विंग वायु सेना स्टेशन (52 Wing Air Force Station) डीसा (Deesa) की आधारशिला भी रखी (Also Laid the Foundation […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved