• img-fluid

    World Bank ने भारतीय रेलवे को 24.5 करोड़ डॉलर का लोन किया मंजूर, जाने कहां खर्च होंगे पैसे

  • June 24, 2022

    नई दिल्‍ली । World Bank ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) के भाड़ा और लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 24.5 करोड़ डॉलर के लोन को मंजूरी दी है। इस कदम से रेल लॉजिस्टिक परियोजना (logistic project) से देश को सड़क की बजाय रेल के जरिये अधिक यातायात स्थानांतरित करने में मदद मिलेगी। इस परियोजना का उद्देश्य माल और यात्री दोनों के परिवहन अधिक कुशल बनाना और हर साल लाखों टन के कार्बन उत्सर्जन को कम करना है।


    रेलवे को हो रहा नुकसान
    बयान में कहा गया कि भारतीय रेलवे की क्षमता की कमी ने माल ले जाने की मात्रा को सीमित करने के साथ लदान की गति और विश्वसनीयता को कम कर दिया है। इन कारणों से ट्रकों की जरिए माल के परिवहन अधिक हो रहा है और भारतीय रेलवे की कुल लदान में हिस्सेदारी वर्ष 2017-18 के दौरान घटकर 32 प्रतिशत रह गई, जो एक दशक पहले 52 प्रतिशत थी।

    कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी
    विश्व बैंक (भारत) के संचालन प्रबंधक एवं कार्यवाहक देश निदेशक हिदेकी मोरी ने कहा, इस परियोजना से कार्बन उत्सर्जन को कम करने के साथ लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा, क्योंकि मालगाड़ियों के लिए अलग गलियारा होने से रेलवे लाइनों पर भीड़-भाड़ कम हो जायेगी।’’ विश्व बैंक की तरफ से पुनर्निर्माण और विकास के लिए यह ऋण 22 साल की अवधि के लिए दिया गया है और इसमें सात साल की छूट अवधि भी शामिल है।

    Share:

    रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे, राहुल द्रविड़ के साथ एंट्री से जुड़ा यह खास संयोग

    Fri Jun 24 , 2022
    नई दिल्‍ली। भारतीय टीम (Indian team) के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा को आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किए हुए 15 साल पूरे हो गए हैं। टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने आज ही के दिन पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट(international cricket) में कदम रखा था। उन्होंने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved