• img-fluid

    World Animal Day : विश्व पशु दिवस और क्‍या है इसका महत्‍व?

  • October 03, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। World Animal Day 2023: प्रतिवर्ष 4 अक्तूबर का दिन विश्व पशु दिवस (World Animal Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में जानवरों की स्थिति में सुधार लाने और उसे बेहतर बनाना है। विश्व पशु दिवस के माध्यम से पशु कल्याण आंदोलन को एकजुट करने के लिये लोगों को जागरूक करना भी इसका एक अन्य प्रमुख उद्देश्य है। इसका एक उद्देश्य यह भी है कि धरती को जानवरों के लिये एक बेहतर स्थान बनाया जा सके।

    मनुष्‍यों का जीवन बहुत हद तक जानवरों पर निर्भर भी है, और उनसे जुड़ा हुआ भी है. मनुष्‍य और पशुओं की बीच की इस परस्‍पर-निर्भरता के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष वर्ल्‍ड एनिमल डे मनाया जाता है। वर्ल्‍ड एनिमल डे या विश्व पशु दिवस एक वार्षिक आयोजन है, जो हर वर्ष 04 अक्टूबर को होता है। यह दिन दुनिया भर में जानवरों के कल्याण के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।



    विश्व पशु दिवस का इतिहास
    विश्व पशु दिवस की शुरूआत 1925 में हुई जब हेनरिक ज़िमर्मन ने बर्लिन में ऐसा पहला उत्सव आयोजित किया था. इसके बाद यह दिन एक वैश्विक कार्यक्रम के रूप में विकसित हो गया जिसे सभी उम्र के और सभी क्षेत्रों के लोगों द्वारा मनाया जाता है. इस मौके पर हर साल दुनिया भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन आयोजनों में छोटे पैमाने की सभाओं से लेकर बड़े पैमाने के त्योहारों तक सब कुछ शामिल है.

    क्‍या है इसका महत्‍व?
    यह दिन लोगों को एक साथ आने और पशु कल्याण के लिए अपना समर्थन दिखाने का मौका देता है. हमारे आस-पास के जानवरों का हर दिन का जीवन किन कठिनाइयों और मुश्किलों से भरा होता है, यह जानना हमारे लिए जरूरी है. इस दिन हम उन मुश्किलों पर ध्‍यान देते हैं जो जिन्‍हें जानवरों को सामना करना पड़ता है और ये तय किया जाता है कि जानवरों की भलाई के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. चाहे आप पशु प्रेमी हों या नहीं, मगर विश्व पशु दिवस पर इन मुद्दों पर विचार करना ही चाहिए।

    Share:

    कनाडा-भारत के बीच तनाव बढ़ा, भारत ने दर्जनों राजनयिकों को दिया देश छोड़ने का आदेश

    Tue Oct 3 , 2023
    नई दिल्ली। भारत और कनाडा (India and Canada) के बीच खालिस्तान (Khalistan) को लेकर छिड़ा विवाद और तेज हो गया है। भारत सरकार (India Govt) ने कनाडा के दर्जनों राजनयिकों को देश से बाहर निकलने का आदेश जारी किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा ऐक्शन है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में यह जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved