img-fluid

विश्‍व के 37 सबसे बेहतरीन शहरों की लिस्ट जारी, सैन फ्रांसिस्को टॉप-10 में सबसे ऊपर

September 12, 2021

नई दिल्‍ली । क्या आप दुनिया के सबसे खूबसूरत (world most beautiful cities) और दिलचस्प शहरों के बारे में जानते हैं? इंटरनेशनल ग्लोबल मैग्जीन Time Out ने विश्व के सबसे बेहतरीन शहरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर को दुनिया का बेस्ट शहर बताया गया है. टाइम आउट ने कोरोना संकट के दौरान कुछ मानकों के आधार यह लिस्ट तैयार की है, जिसमें खान-पान, संस्‍कृति और अच्‍छी नाइटलाइफ के आधार पर शहरों को सेलेक्ट किया है.


ये हैं दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन शहर

1. सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, अमेरिका
2. एम्स्टर्डम, नीदरलैंड्स
3. मैनचेस्टर, यूनाइटेड किंगडम
4. कोपेनहेगन, डेनमार्क
5. न्यूयॉर्क, अमेरिका
6. मॉन्ट्रियल, कनाडा
7. प्राग, चेक गणराज्य
8. तेल अवीव, इजराइल
9. पोर्टो, पुर्तगाल
10. टोक्यो, जापान

टॉप 37 शहरों में लॉस एंजेलिस, शिकागो, लंदन, बार्सिलोना, मेलबॉर्न, सिडनी, शंघाई, मैड्रिड, मैक्सिको सिटी, हॉन्गकॉन्ग, लिस्बन, बॉस्टन, मिलान, सिंगापुर, मियामी, दुबई, बीजिंग, पेरिस, बुडापेस्ट, अबुधाबी, साओ पोउलो, जोहानेसबर्ग, रोम, मॉस्को, ब्यूनस आयर्स और इस्तानबुल जैसे शहरों के नाम शामिल हैं.

सैन फ्रांसिस्को में घूमने के लिए बेस्ट जगह
टूरिज्म के लिहाज से देखें तो सैन फ्रांसिस्को शहर एक बेहतरीन डेस्टिनशन भी माना जाता है. यहां गोल्डन गेट ब्रिज के बिना आपकी यात्रा बिल्कुल अधूरी है. 1937 में बने इस ब्रिज को आपने कई फिल्मों में देखा होगा.

आप यहां के डोलोरेस पार्क में सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं. ये जगह पहले यहूदियों का कब्रिस्तान हुआ करती थी जिसे बाद में एक पार्क की शक्ल दे दी गई. आपकी लिस्ट में गोल्डन गेट पार्क भी होना चाहिए. यह न्यूयॉर्क सिटी स्थित सेंट्रल पार्क से भी ज्यादा बड़ा है. यहां पर्वत, पेड़ और गार्डन के अलावा भी एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ है.

Share:

इस नए हाईवे के बनने से होगी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश राज्‍यों से लेकर नेपाल तक की कनेक्टिविटी

Sun Sep 12 , 2021
नई दिल्‍ली। बात पुरानी हो गई जब एक शहर से दूसरे शहरों में जाने के लिए कई घंटों का समय लगता था आज तो देश में सड़कों का जाल (road network) बिछ गया जो घंटों का काम मिनटों में हो रहा है। यहां तक देश के ऐसे कई हाईवे बन गए जिन पर जेट फाइटर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved