img-fluid

World 11 का साल के आखिरी दिन हुआ चयन, विराट हुए बाहर इन चार भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

December 31, 2021

नई दिल्ली। साल 2021 भारतीय क्रिकेट ( Indian cricket) के लिए काफी अच्छा रहा। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी (captaincy) में भारतीय टेस्ट टीम (Indian test team) ने दुनिया (World) के उन देशों में भी सीरीज जीती (won the series) जहां टीम (Team) ने कभी कमाल नहीं किया था। वहीं खिलाड़ियों (players)  का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा। इसी बीच साल के आखिरी दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (cricket australia) ने 2021 की बेस्ट टेस्ट टीम  (best test team) का ऐलान किया है। इस टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) को जगह दी गई है।  भारत (India) के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन समेत चार भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट (Indian players cricket) ऑस्ट्रेलिया (Australia) की साल की बेस्ट 11 में शामिल किए गए है। रोहित और अश्विन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को भी इसमें जगह मिली है। हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में ना भारतीय (Indian)  कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli)  को जगह मिली है और ना ही पाकिस्तान के बाबर आजम को।

रोहित को श्रीलंका (Rohit to Sri Lanka) के दिमुथ करूणारत्ने के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है। तीसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन को जगह मिली है। इंग्लैंड (England)  के टेस्ट कप्तान जो रूट, पाकिस्तान (Pakistan)  के फवाद आलम और पंत उनके बाद हैं । रोहित ने इस साल शानदार प्रदर्शन करके रूट के बाद सर्वाधिक रन बनाए है। पंत को विकेटकीपर बनाया गया है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि इस साल जो रूट के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले और उनको भी इस टीम में मौका दिया गया है। स्पिन विभाग में अश्विन और अक्षर को जगह दी गई है। अश्विन ने इस साल टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लिए। जबकि अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम में जगह पक्की की. वहीं इस टीम में भारत के जसप्रीत बुमराह को भी जगह नहीं मिली है। रोहित शर्मा , दिमुथ करूणारत्ने , मार्नस लाबुशेन, जो रूट, फवाद आलम, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, काइल जैमीसन, अक्षर पटेल, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी।

 

Share:

Telegram ने लॉन्च कर दिया ये बेहतरीन फीचर , WhatsApp पर भी नही मिलेंगे

Fri Dec 31 , 2021
नई दिल्ली। मैसेजिंग (messaging) के लिए पॉपुलर ऐप टेलीग्राम (Telegram) ने नये साल से पहले ही अपने यूजर्स (users) को नये साल का तोहफा दिया है और नये फीचर्स (Features) को ऐप में शामिल किया है जिससे आपका मैसेजिंग का एक्सपीरियंस (Experience)  बेहतर से बेहतर हो जाएगा। अगर आपको अभी इन फीचर्स (Features)  के बारे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved