नई दिल्ली। भारी घाटे और बकाया समय पर न देने के चलते जेट एयरवेज (Jet Airways) 2019 मे बंद हो गाई थी। Kalrock Capital और UAE के उद्यमी मुरारी लाल जैन के संघ , जेट एयरवेज (Jet Airways) के कर्मचारियों (Employee) , कामगारों (Workmen) और वित्तीय लेनदारों को पांच साल में 1,183 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे।
जेट एयरवेज (Jet Airways) को दिवाला कार्यवाही के लिए जून 2019 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में भर्ती कराया गया था। डिफ्लेक्ट एयरलाइंस की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (defunct airlines’ Committee of Creditors) ने पिछले साल कलारो-जालान संघ के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दी थी।
इकोनॉमिक टाइम्स ने एनसीएलटी (NCLT) में प्रस्तुत संकल्प योजना का हवाला देते हुए कहा कि संघ आंतरिक शुल्कों, जेट एयरवेज (Jet Airways) की परिसंपत्तियों की बिक्री और रोकड़ प्रवाह (cashflow) से धन का भुगतान करेगा।
जहां एयरलाइन के काम करने वाले कर्मचारियों (Workmen) और कर्मचारियों (Employees) को पहले 180 दिनों में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक के दावे के खिलाफ 113 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं इसके वित्तीय लेनदारों (Financial Creditors) को 1,200 करोड़ रुपये के दावे के मुकाबले पांच साल में 1,010 करोड़ रुपये मिलेंगे। जहां कर्मचारियों (Employees) को 11,000 रुपये मिलेंगे, वहीं काम करने वालों (Workmen) को 10,200 रुपये, कुछ फोन और स्टेशनरी और यात्रा के लिए 10,000 रुपये का मुफ्त टिकट मिलेगा।
संघ ने एतिहाद एयरवेज (Ethiad Airways) की एयरलाइन की लॉयल्टी प्रोग्राम, इंटरमाइल्स में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved