महिदपुर। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी महिदपुर नगर मंडल कार्यसमिति का आयोजन गोपाल धर्मशाला में आयोजित हुआ। शुभारंभ से पूर्व कन्या पूजन किया गया।
कार्यसमिति के शुभारंभ पर मुख्य वक्ता श्याम बंसल तथा बबीता रघुवंशी, उमा पाण्डे, जिला मंत्री अन्नपूर्णा परमार, देवेन्द्र उद्वव के द्वारा सर्वप्रथम मंच पर कन्या पूजन कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यसमिति का शुभारंभ किया गया। मीडिया प्रभारी ओम सोनी ने बताया कि नगर मंडल अध्यक्ष ने किये गये कार्यों की रुपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता श्याम बंसल के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के उद्भव और उद्वेश्य को लेकर प्रकाश डालते हुए भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया गया। कोरोना काल के दौरान असमय निधन होने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्वांजली अर्पित की गई। समापन सत्र में क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह चौहान के द्वारा अपनें उद्बोधन में कोराना काल के दौरान दोनों लहर में की गई तालाबंदी के दौरान आमजन के लिये देश एवं प्रदेश की भाजपा की सरकार के द्वारा किये गये कार्यों का विवरण देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी जान की परवाह ना कर लोगों को दवाईयां, भोजन आदि की व्यवस्था में दिये गये सहयोग और सेवा के लिये उनका धन्यवाद किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved