जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर संभाग में बूथ विस्तारक योजना के निमित्त संभागीय कार्यशाला का आयोजन आज भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में किया गया है। संभागीय कार्यशाला का उद्घाटन भाजपा मप्र के प्रभारी पी मुरलीधर राव एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने की। आयोजित संभागीय कार्यशाला में जबलपुर संभाग के सभी जिलों में बूथ विस्तारक योजना के लिए बूथ विस्तारकों को प्रशिक्षण देने वाले कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने बताया कि भाजपा द्वारा मप्र के 65 हजार बूथों पर विस्तारक योजना तैयार की है। भाजपा के प्रदेश में 9 हजार से ज्यादा शक्ति केन्द्र हैं। जिसमें 20 तारीख से आगामी दस दिनों तक दो-दो कार्यकर्ता कार्य प्रतिदिन 10 घंटे बूथ का वेरिफिकेशन करेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा बूथों को डिजिटल बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए एक एप्लिकेशन भी बनाया गया है। एप का नाम संगठन एप है। भाजपा आईटी टीम द्वारा इस एप को बनाया गया। एप के माध्यम से कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ को डिजिटल करने का काम करेंगे। कार्यशाला में जिलों से जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला कार्यालय मंत्री, जिला आईटी प्रभारी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी एवं प्रशिक्षार्थी शामिल हुए।
कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत
रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय में संभागीय कार्यालय में शामिल होने पहुंचे प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान दुर्गेश शाह टिंकल, कमलेश अग्रवाल आदि अन्य उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved