इंदौर। मप्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी अब तक 79 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। सोमवार को भाजपा द्वारा जारी दूसरी सूची में शामिल कई नामों का विरोध हो रहा है। मालवा-निमाड़ में नागद-खाचरौद सीट के बाद अब बुधवार को देपालपुर से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मनोज पटेल के खिलाफ भी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं।
देपालपुर-हातोद में पूर्व विधायक निर्भय सिंह पटेल के बेटे और पिछली बार इसी सीट से कांग्रेस के विशाल पटेल से चुनाव हारे मनोज पटेल को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। लेकिन बाहरी उम्मीदवार के मुद्दे पर बुधवार को दोनों ही जगहों पर मनोज पटेल के खिलाफ कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए।
View this post on Instagram
भाजपा कार्यकर्ता ने देपालपुर-हातोद में पटेल के खिलाफ जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं के हाथों में मनोज हटाओ-बीजेपी बचाओ, और पट्ठेबाजी नहीं चलेगी जैसे पोस्टर भी थे। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए पटेल के टिकट का खुला विरोध किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved